टाइटन को पहली तिमाही में 18 करोड़ रुपये का लाभ

By भाषा | Updated: August 4, 2021 21:57 IST2021-08-04T21:57:09+5:302021-08-04T21:57:09+5:30

Titan posted a profit of Rs 18 crore in the first quarter | टाइटन को पहली तिमाही में 18 करोड़ रुपये का लाभ

टाइटन को पहली तिमाही में 18 करोड़ रुपये का लाभ

नयी दिल्ली, चार अगस्त टाटा समूह की कंपनी टाइटन लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि अधिक आय होने के कारण जून को समाप्त तिमाही में उसे 18 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है।

पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 297 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

टाइटन ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 3,519 करोड़ रुपये रही। पहले यह 2,020 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उच्च आय का मुख्य कारण कमजोर तुलनात्मक आधार है। पिछले साल अप्रैल के दौरान शून्य बिक्री हुई थी।’’

टाइटन कंपनी के प्रबंध निदेशक सीके वेंकटरमन ने कहा, ‘‘हमने इस तिमाही की शुरुआत मजबूत कारोबारी गतिविधियों के साथ की लेकिन महामारी की दूसरी लहर ने इसे बुरी तरह बाधित किया....।’’

टाइटन के आभूषण कारोबार की आय पहली तिमाही में 2,467 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की जून तिमाही में 1,182 करोड़ रुपये थी।

घड़ी और संबंधित कारोबार की आय जून 2021 को समाप्त तिमाही में 292 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 75 करोड़ रुपये थी।

पिछले साल की समान अवधि में 30 करोड़ रुपये की तुलना में आईवियर यानी चéश्मा कारोबार की आय 67 करोड़ रुपये रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Titan posted a profit of Rs 18 crore in the first quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे