रेटिंग में हेरफेर को लेकर बार्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है टाइम्स नेटवर्क

By भाषा | Updated: January 25, 2021 23:14 IST2021-01-25T23:14:36+5:302021-01-25T23:14:36+5:30

Times Network is preparing legal action against Bark for rating manipulation | रेटिंग में हेरफेर को लेकर बार्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है टाइम्स नेटवर्क

रेटिंग में हेरफेर को लेकर बार्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है टाइम्स नेटवर्क

नयी दिल्ली, 25 जनवरी भारत के शीर्ष समाचार-पत्र प्रकाशक और टेलीविजन चैनल मालिक बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (बीसीसीएल) ने सोमवार को कहा कि वह टीवी रेटिंग के हेरफेर में कथित भूमिका को लेकर बार्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रही है।

बीसीसीएल ने एक बयान में कहा कि वह प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिक टीवी को अंग्रेजी समाचार श्रेणी में उसके समूह के टाइम्स नाउ न्यूज चैनल से आगे घोषित करने में कथित धोखाधड़ी को लेकर ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है।

कंपनी ने कहा कि जुलाई 2020 की बार्क की फोरेंसिक रिपोर्ट तथा कई ईमेल व व्हाट्सएप चैट से बार्क के अधिकारियों के द्वारा टाइम्स नाउ की टीआरपी कम करने की बात स्पष्ट रूप से पता चलती है।

कंपनी ने कहा कि उसका चैनल टाइम्स नाउ लगातार सबसे आगे था, इसके बाद भी बार्क ने धोखा करके रिपब्लिक टीवी को सबसे लोकप्रिय चैनल बताया।

टाइम्स नेटवर्क ने बयान में कहा, ‘‘बार्क के इस अस्वीकार्य और अनुचित कार्य के कारण टाइम्स नेटवर्क को प्रतिष्ठा की हानि के साथ ही भारी वित्तीय नुकसान और अपूरणीय क्षति हुई है। टाइम्स नेटवर्क / बीसीसीएल उपलब्ध विकल्पों के आधार पर अपनी शिकायतों का निवारण नहीं किये जाने के चलते बार्क के खिलाफ सभी संभावित कानूनी कार्रवाइयों पर विचार कर रहा है।’’

टाइम्स नेटवर्क ने कहा कि वह आपराधिक व नागरिक कानूनों के प्रावधानों के अनुसार धोखाधड़ी में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्यवाही शुरू करने का भी इरादा तय किया है।

टाइम्स नेटवर्क ने पिछले कुछ सप्ताह के दौरान कई बार बार्क से स्पष्टीकरण की मांग की है, जिसे हर बार खारिज कर दिया गया।

टाइम्स नेटवर्क समाचार चैनलों ‘टाइम्स नाउ, ईटी नाउ और मिरर नाउ’ का प्रसारण करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Times Network is preparing legal action against Bark for rating manipulation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे