सीईसीए में कुछ ऐसा नहीं, जिससे भारतीयों को बिना शर्त नौकरी मिल सके : मंत्री

By भाषा | Updated: July 6, 2021 16:39 IST2021-07-06T16:39:16+5:302021-07-06T16:39:16+5:30

There is nothing in CECA that will allow Indians to get unconditional jobs: Minister | सीईसीए में कुछ ऐसा नहीं, जिससे भारतीयों को बिना शर्त नौकरी मिल सके : मंत्री

सीईसीए में कुछ ऐसा नहीं, जिससे भारतीयों को बिना शर्त नौकरी मिल सके : मंत्री

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, छह जुलाई सिंगापुर-भारत वृहद आर्थिक सहयोग करार (सीईसीए) में कुछ भी ऐसा नहीं है जिसके जरिये भारतीय पेशेवरों को बिना किसी शर्त प्रवेश दिया जाता हो। सिंगापुर सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने यह बात कही।

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग यी कुंग ने संसद में इन आरोपों को खारिज किया कि सीईसीए की वजह से भारतीय नागरिकों को यहां नौकरियां मिल रही हैं।

कुंग ने विपक्षी प्रोग्रेस सिंगापुर पार्टी (पीएसपी) के आरोपों के जवाब में कहा कि सीईसीए में सिंगापुर की आव्रजन और कार्य पास की जरूरत को लागू करने की क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि देश ने इसके अलावा किसी अन्य मुक्त व्यापार करार (एफटीए) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

उन्होंने कहा कि करार में ऐसा कुछ नहीं है कि जिससे भारत से पेशेवरों, प्रबंधकों और कार्यकारियों को यहां बिना शर्त आने की अनुमति दी जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is nothing in CECA that will allow Indians to get unconditional jobs: Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे