प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण भौतिक रूप से सुनवाई पर निलंबन दो दिसंबर तक जारी रखेगा

By भाषा | Published: November 20, 2020 11:26 PM2020-11-20T23:26:28+5:302020-11-20T23:26:28+5:30

The Securities Appellate Tribunal will continue the suspension on physical hearing till December 2 | प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण भौतिक रूप से सुनवाई पर निलंबन दो दिसंबर तक जारी रखेगा

प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण भौतिक रूप से सुनवाई पर निलंबन दो दिसंबर तक जारी रखेगा

नयी दिल्ली, 20 नवंबर प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए भौतिक रूप से सुनवाई का निलंबन दो दिसंबर तक जारी रखने का निर्णय किया है।

सैट ने कहा कि जो भी अंतरिम आदेश हैं, वह अगली सुनवाई तक अमल में रहेंगे।

न्यायाधिकरण ने अधिसूचना में कहा, ‘‘...न्यायाधिकरण का न्यायिक कार्य (भौतिक सुनवाई) दो दिसंबर तक निलंबित रहेगा।’’

हालांकि प्रशासनिक कार्यों के लिये कार्यालय खुले रहेंगे।

अधिसूचना के अनुसार न्यायाधिकरण 23 नवंबर से वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये अगले आदेश तक पूर्वाह्न 11.30 से शाम 4.30 बजे तक सुनवाई करेगा।

अगर कोई मामला 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक सुनवाई के लिये निर्धारित है, उस पर सुनवाई की तिथि 22 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच फिर से निर्धारित होगी।

इससे पहले, न्यायाधिकरण ने भौतिक रूप से सुनवाई 20 नवंबर तक निलंबित रखने का निर्णय किया था।

सैट ने कहा कि अत्यंत जरूरी मामले में संबंधित पक्ष निर्धारित मानक परिचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मामला दर्ज करा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Securities Appellate Tribunal will continue the suspension on physical hearing till December 2

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे