लाइव न्यूज़ :

डालर के मुकाबले रुपय 23 पैसे कमजोर हो कर 73.25 पर बंद

By भाषा | Updated: March 8, 2021 17:03 IST

Open in App

मुंबई, आठ मार्च कच्चे तेल में उछाल और अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की लगातार मजबूती के बीच सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के समक्ष रुपये की विनिमय दर सोमवार को 23 पैसे की गिरावट के साथ 73.25 (अनंतिम) रुपये प्रति डालर रही।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में कारोबार की शुरुआत में डालर-रुपया विनिमय दर 73.13 थी। दिन में डालर भाव में 73.29- 72.93 रुपये के बीच घट बढ़ हुआ।

अंत में विनिमय दर प्रति डालर 73.25 रुपये पर टिकी जो पिछले बंद से रुपये में 23 पैसे की नरमी दर्शाता है। शुक्रवार को डालर के मुकाबले 73.02 पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाई बीएनपी पारिबा के विश्लेषक सैफ मुक़दम ने कहा, " डालर की मजबूती और कच्चे तेल में उछाल से रुपये की विनिमय दर नीचे आयी। सऊदी अरब में तेल प्रतिष्ठानों पर ड्रोन से हमले के बारे में वहां के सरकारी बयान के बाद तेल की कीमतों में और उछाल आया। तेल उत्पादक एवं निर्यातक देशों के गठबंधन ओपेक और उसके सहयोगियों ने पिछले सप्ताह फैसला किया कि वे अभी तेल उत्पादन नहीं बढ़ाएंगे। इससे तेल का बाजार और चढ़ गया है।

मुक़दम की राय में रुपया कुछ दिन तक प्रति डालर 72.70- 73.50 के दायरे में रह सकता है।

डालर सूचकांक 0.27 प्रतिशत और सुधर कर 92.22 पर पहुंच गया जो छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर में सुधार दर्शाता है।

ब्रेंट कच्चा तेल 0.23 प्रतिशत तेज हो कर प्रति बैरल 69.52 डालर पर चल रहा था।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई-30 सेंसेक्स 35.75 अंक यानी 0.07 प्रतिशत के नाममात्र के सुधार से 50,441.07 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 18.10 अंक यानी 0.12 प्रतिशत सुधर कर 14,956.20 पर हुआ।

शुक्रवार के स्थानीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थान 2,014.16 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकिल्लत से बचने के लिए जरूरी है ऊर्जा संरक्षण

विश्वक्या इस्लामिक स्टेट की मदद कर रहा है पाकिस्तान ?

भारतसंसदीय सुधारों के लिए याद रहेंगे शिवराज पाटिल

भारतमहाराष्ट्र निकाय चुनावः थोड़ा थका-थका सा दिख रहा है विपक्ष

पूजा पाठPanchang 13 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार445 रुपये बढ़ाकर 12,027 रुपये प्रति क्विंटल, कोपरा किसान को खुशखबरी, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिया तोहफा

कारोबारविकास और सेवा के 2 साल, 42 दिन में 42 नक्सलवादियों ने किया सरेंडर, सीएम मोहन यादव बोले-नदी जोड़ो अभियान तेज, मुख्य बातें

कारोबारकौन हैं अमन जैन?, मेटा इंडिया ने इस पद पर नियुक्त किया

कारोबारRupee vs Dollar: भारतीय रुपया गिरा धड़ाम, 24 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: पेट्रोल पंप पर जाने से पहले चेक करें ईंधन के दाम, जानें आज जेब पर कितना होगा असर