रुपये में छह दिनों से जारी तेजी थमी, 13 पैसे की गिरावट के साथ 73.05 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

By भाषा | Published: January 28, 2021 07:26 PM2021-01-28T19:26:17+5:302021-01-28T19:26:17+5:30

The rupee continued to rise for six days, lost 13 paise to close at 73.05 per dollar. | रुपये में छह दिनों से जारी तेजी थमी, 13 पैसे की गिरावट के साथ 73.05 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

रुपये में छह दिनों से जारी तेजी थमी, 13 पैसे की गिरावट के साथ 73.05 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई, 28 जनवरी विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के रुख के बीच अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया डालर के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट के साथ 73.05 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया इससे पहले छह दिन से लगातार मजबूत होता आ रहा था।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी निधियों की धन निकासी तथा वैश्विक बाजारों में बिकवाली के कारण स्थानीय मुद्रा की धारणा प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.13 पर खुला। कारोबार के दौरान 73.04 के उच्च स्तर और 73.15 के निम्न स्तर तक जाने के बाद अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे टूटकर 73.05 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बुधवार को बंद के समय विनिमय दर 72.92 रुपये प्रति डॉलर थी।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बीच डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत बढ़कर 90.71 हो गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,688.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

वैश्विक तेल बाजार का संकेत माने जोने वाले ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.22 प्रतिशत घटकर 55.69 डालर प्रति बैरल पर बोला जा रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee continued to rise for six days, lost 13 paise to close at 73.05 per dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे