रिजर्व बैंक के बोर्ड ने मौजूदा आर्थिक स्थिति की समीक्षा की

By भाषा | Updated: December 18, 2020 19:24 IST2020-12-18T19:24:08+5:302020-12-18T19:24:08+5:30

The Reserve Bank's board reviewed the current economic situation | रिजर्व बैंक के बोर्ड ने मौजूदा आर्थिक स्थिति की समीक्षा की

रिजर्व बैंक के बोर्ड ने मौजूदा आर्थिक स्थिति की समीक्षा की

मुंबई, 18 दिसंबर भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने शुक्रवार को वैश्विक और घरेलू चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में मौजूदा आर्थिक स्थिति की समीक्षा की।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास की अध्यक्षता में केंद्रीय बोर्ड की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई। यह केंद्रीय बोर्ड की 586वीं बैठक थी।

केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘‘बोर्ड ने वैश्विक और घरेलू चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में मौजूदा आर्थिक स्थिति की समीक्षा की। इसके अलावा बोर्ड ने रिजर्व बैंक के परिचालन वाले विभिन्न क्षेत्रों मसलन ग्राहक शिक्षा पहल और उपभोक्ता शिकायतों के निपटान की भी समीक्षा की। ’’

केंद्रीय बोर्ड ने भारत में बैंकिंग का रुख और प्रगति पर मसौदा रिपोर्ट 2019-20 पर भी विचार-विमर्श किया।

इसके अलावा बोर्ड ने रिजर्व बैंक के वित्त वर्ष को जुलाई-जून से बदलकर अप्रैल-मार्च करने और प्रस्तुतीकरण की इकाई को मिलियन/बिलियन से लाख/ करोड़ करने पर भी संज्ञान लिया।

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नरों के अलावा बोर्ड के निदेशक...एन चंद्रशेखरन, अशोक गुलाटी, मनीष सभरवाल, प्रसन्ना कुमार मोहंती, दिलीप एस सांघवी, सतीश के मराठे, एस गुरुमूर्ति तथा रेवती अय्यर ने भी बैठक में भाग लिया।

आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव तरण बजाज और वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देवाशीष पांडा भी बैठक में शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Reserve Bank's board reviewed the current economic situation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे