आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अबतक करदाताओं को 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक लौटाये
By भाषा | Updated: March 10, 2021 19:34 IST2021-03-10T19:34:09+5:302021-03-10T19:34:09+5:30

आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अबतक करदाताओं को 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक लौटाये
नयी दिल्ली, 10 मार्च आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अबतक 2.02 करोड़ से अधिक करदाताओं को 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वापस किये हैं।
विभाग ने ट्विटर पर लिखा है कि इसमें से व्यक्तिगत आयकर मद में 1.99 करोड़ करदाताओं को 71,865 करोड़ रुपये जबकि कंपनी कर मामले में 2.20 लाख इकाइयों को 1.28 लाख करोड़ रुपये लौटाये गये हैं।
आयकर विभाग के अनुसार, ‘‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2020 से आठ मार्च 2021 के दौरान 2.02 करोड़ करदाताओं को 2,00,411 करोड़ रुपये वापस किये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।