कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले से समाज में आपसी सौहार्द का माहौल मजबूत होगा: गोयल

By भाषा | Updated: November 19, 2021 15:50 IST2021-11-19T15:50:39+5:302021-11-19T15:50:39+5:30

The decision to repeal agricultural laws will strengthen the atmosphere of mutual harmony in the society: Goyal | कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले से समाज में आपसी सौहार्द का माहौल मजबूत होगा: गोयल

कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले से समाज में आपसी सौहार्द का माहौल मजबूत होगा: गोयल

नयी दिल्ली, 19 नवंबर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे समाज में 'आपसी सद्भाव का माहौल' और मजबूत होगा।

खाद्य और उपभोक्ता कार्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कृषि कानूनों के संबंध में प्रधानमंत्री की घोषणा एक स्वागत योग्यकदम है।’’

उन्होंने कहा कि गुरुपर्व के पवित्र दिन पर की गई यह घोषणा दर्शाती है कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हमारे अन्नदाता (किसानों) के कल्याण के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

गोयल ने ट्वीट कर कहा कि इस फैसले से समाज में आपसी सौहार्द का माहौल और मजबूत होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘गुरु पर्व के पावन अवसर पर लिया गया यह निर्णय देश को आगे ले जाने के उनके संकल्प को दर्शाता है। मैं इसका तहे दिल से स्वागत करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The decision to repeal agricultural laws will strengthen the atmosphere of mutual harmony in the society: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे