आदित्य बिड़ला कैपिटल के बोर्ड ने एएमसी शाखा के आईपीओ को सैद्धान्तिक मंजूरी दी
By भाषा | Updated: March 17, 2021 11:43 IST2021-03-17T11:43:39+5:302021-03-17T11:43:39+5:30

आदित्य बिड़ला कैपिटल के बोर्ड ने एएमसी शाखा के आईपीओ को सैद्धान्तिक मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 17 मार्च आदित्य बिड़ला कैपिटल ने बुधवार को कहा कि उसके बोर्ड ने अपनी शाखा आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) की संभावनाएं तलाशने को सैद्धांतिक मंजूरी दी है।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड की निवेश प्रबंधक आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड, आदित्य बिड़ला समूह और कनाडा की सन लाइफ फाइनेंशियल इंक के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
बिड़ला कैपिटल ने शेयर बाजार को बताया कि आदित्य बिड़ला कैपिटल के निदेशक मंडल ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के आईपीओ की संभावनाएं तलाशने को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इसके लिए अन्य नियामक मंजूरियां ली जानी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।