लाइव न्यूज़ :

ठाकुर ने टीकों की बर्बादी को लेकर पंजाब, राजस्थान सरकारों की आलोचना की

By भाषा | Updated: June 3, 2021 20:49 IST

Open in App

नयी दिल्ली, तीन जून वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस शासित पंजाब और राजस्थान सरकारों पर कोविड-19 टीकाकरण में पारदर्शिता नहीं बरतने और टीके की बर्बादी को लेकर उनकी आलोचना की।

हालांकि, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने मंगलवार को कहा था कि राज्य में टीके का नुकसान 2 प्रतिशत से भी नीचे है। यह राष्ट्रीय औसत 6 प्रतिशत से कम है।

ठाकुर ने आरोप लगाया कि इन दो राज्यों में जहां तक टीकाकरण का सवाल है, पारदर्शिता और जवाबदेही का अभाव रहा है।

फिलहाल दोनों राज्यों से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

मंत्री ने कहा कि राजस्थान में 35 टीका केंद्रों पर वैक्सीन की हजारों शीशियां बर्बाद हुई हैं।

ठाकुर ने एक बयान में कहा, ‘‘क्या वाकई में राजस्थान के मुख्यमंत्री लोगों की जान बचाने को लेकर गंभीर हैं? राज्य ने 11.50 लाख से अधिक खुराक बर्बाद की है। राजस्थान सरकार के हाथ खून से सने हैं।’’

पंजाब के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा टीके का अधिक मूल्य लिये जाने के कई मामले सामने आये हैं।

ठाकुर ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार टीके की कमी को लेकर गलत कहानी गढ़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि टीके की कमी है। क्या उन्होंने सुनिश्चित किया कि कांग्रेस शासित राज्यों में टीके की बर्बादी नहीं हो? क्या राहुल गांधी इस बात की जांच करेंगे टीके की आपूर्ति कांग्रेस के अपने लोगों को क्यों की गयी और वे गरीब लोगों का जीवन बचाने के बजाय महामारी का लाभ उठाकर अधिक राशि वसूल रहे हैं तथा कालाबजारी में लगे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतराम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार और पूर्व सांसद रामविलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया

भारतकांग्रेस ने ओडिशा के उस नेता को पार्टी से निकाला जिसने सोनिया गांधी के सामने पार्टी के नेतृत्व को दी थी चुनौती

कारोबारमनरेगा की जगह विकसित भारत-जी राम जी?, साल में 125 दिन रोजगार, कानून लाएगी केंद्र सरकार

क्राइम अलर्टपुणे कोचिंग सेंटरः कक्षा 10 में पढ़ने वाले लड़कों में झगड़ा और गई जान?, सहपाठी को गोंदकर मार डाला

क्राइम अलर्टरात 11 बजे मर्डर, छोटे बच्चे में इतना गुस्सा?, दो नाबालिगों के साथ कहासुनी, 18 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक विशाल की छाती के ऊपरी बाएं और दाएं हिस्से और हाथ पर चाकू से वारकर मारा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारनवंबर में 19.37 प्रतिशत बढ़कर 38.13 अरब अमेरिकी डॉलर निर्यात, आयात 1.88 प्रतिशत घटकर 62.66 अरब अमेरिकी डॉलर

कारोबारआरएचएफएल में 2,965 और आरसीएफएल में 2,045 करोड़ रुपये का निवेश, अनिल अंबानी समूह मामले में यस बैंक के राणा कपूर से पूछताछ

कारोबार177319.84 करोड़ रुपये के यूसी जमा नहीं, महाराष्ट्र सरकार के कई विभाग पिछड़े, कैग रिपोर्ट में खुलासा, जल्दबाजी में खर्च किए बजट

कारोबारविश्व आर्थिक मंचः सीएम फडणवीस, एन चंद्रबाबू, रेवंत रेड्डी, मोहन यादव पहुंचेंगे दावोस, 130 देश से 3000 वैश्विक नेता और 60 राष्ट्राध्यक्ष शामिल, देखिए 5 दिन शेयडूल

कारोबारजल्दी कीजिए 17 दिन बाकी?, जनवरी 2026 में टेलीविजन की कीमतों में 7-10 प्रतिशत की वृद्धि, रुपये पहली बार 90 प्रति डॉलर आंकड़े को पार