भारत में टेस्ला नई इलेक्ट्रिक 'वाई' सेडान कर सकती है लॉन्च, पढ़ें पूरी खबर

By आकाश चौरसिया | Published: November 22, 2023 05:07 PM2023-11-22T17:07:54+5:302023-11-22T17:36:49+5:30

सूत्रों की मानें तो जर्मनी में लॉन्च होने के बाद टेस्ला इस इलेक्ट्रिक मॉडल को भारत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, भारत में इसकी एंट्री के लिए टेस्ला ने अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

Tesla may launch new electric Y sedan in India read full news | भारत में टेस्ला नई इलेक्ट्रिक 'वाई' सेडान कर सकती है लॉन्च, पढ़ें पूरी खबर

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsटेस्ला सेडान कंपनी इन दिनों अपने किफायती मॉडल को जर्मनी में जल्द ही लॉन्च कर सकती फिर सूत्रों के अनुसार भारत में भी यह जल्द लॉन्च करेगीकार में सिर्फ दो दरवाजे ही होंगे और इसकी कीमत कंपनी ने 25 हजार यूरो रखी है

नई दिल्ली: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल सेडान कंपनी टेस्ला इन दिनों अपने किफायती मॉडल को जर्मनी में जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इस कार में सिर्फ दो दरवाजे ही होंगे और इसकी कीमत कंपनी ने 25 हजार यूरो रखी है। यह रिपोर्ट मनीकंट्रोल की है। 

सूत्रों की मानें तो जर्मनी में लॉन्च होने के बाद टेस्ला इस इलेक्ट्रिक मॉडल को भारत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, भारत में इसकी एंट्री के लिए टेस्ला ने अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। उम्मीद है कि अमेरिकी बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव कंपनी अगले साल से भारत में अपने कुछ मॉडलों का आयात शुरू कर देगी।   

भारतीय बाजार के लिए इस मॉडल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं
जबकि भारतीय बाजार के लिए इस मॉडल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं और बहुत हद तक सीमित हैं। वहीं, मॉडल वाई क्रॉसओवर देश में उपलब्ध कराया जाने वाला पहला टेस्ला मॉडल होगा।

कंपनी का मॉडल वाई सीडान मॉडल 3 पर आधारित है। 2020 से टेस्ला इंक द्वारा निर्मित एक बैटरी-इलेक्ट्रिक आकार की क्रॉसओवर एसयूवी है। मॉडल वाई को मध्यम आकार में छोटे और अधिक किफायती विकल्प के रूप में पेश किया गया है। यह कार लगभग सात यात्रियों की बैठने की क्षमता का विकल्प भी प्रदान करती है।

टेस्ला भारत से आयात की संख्या दोगुनी करने पर कर रही विचार
टेस्ला का भारत को लेकर उसकी योजनाओं के संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन टेस्ला का कदम व्यापार मंत्री पीयूष गोयल के बयानों के अनुरूप है। गोयल ने पहले उल्लेख किया था कि टेस्ला भारत से आयात किए जाने वाले कंपोनेंट्स की संख्या दोगुनी करने पर विचार कर रही है।

वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सितंबर में कहा था कि टेस्ला का मुख्या उद्देश्य है कि भारत से इस चालू वित्त-वर्ष में 1.7 बिलियन डॉलर और 1.9 बिलियन डॉलर के कंपोनेंट्स आयात करेंगे। अगर पिछले के इसी आंकड़ें को देखें तो तब 1 बिलियन डॉलर के कंपोनेंट्स भारत से आयात किए थे। टेस्ला भारत में अगले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल का उत्पादन कर सकती है, लेकिन यह तब संभव होगा जब कंपनी प्लांट लगेगी।

Web Title: Tesla may launch new electric Y sedan in India read full news

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे