टीसीएस ने रोका कर्मचारियों का प्रमोशन और हाईक, कंपनी ने रखी कर्मियों के सामने ये शर्त

By आकाश चौरसिया | Published: February 4, 2024 05:37 PM2024-02-04T17:37:22+5:302024-02-04T17:45:01+5:30

आईटी कंपनी ने ये दृढ़ता के साथ कर्मियों को बता दिया है कि ऑफिस वाले पांच दिन दफ्तर आना होगा। इस निर्देश से उन सभी कर्मियों को संकेत मिल गया है, जो अभी तक घर से काम कर रहे थे क्योंकि अब उन्हें ऑफिस में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। 

TCS stop promotion and hike of employees company put this condition | टीसीएस ने रोका कर्मचारियों का प्रमोशन और हाईक, कंपनी ने रखी कर्मियों के सामने ये शर्त

फाइल फोटो

Highlightsआईटी क्षेत्र की बड़ी कंपनी टीसीएस ने प्रोमोशन और हाईक रोकाकंपनी ने र्मियों को बता दिया है कि पांचों दिन दफ्तर आना होगायह संकेत उन सभी कर्मियों के लिए हैं, जो अभी तक घर से काम कर रहे थे

नई दिल्ली: भारत में आईटी क्षेत्र की बड़ी कंपनी टीसीएस ने प्रोमोशन और हाईक रोका। इसके साथ ही कंपनी की ओर से जारी फरमान में सभी कर्मचारियों के समक्ष शर्त रखते हुए बता दिया कि आप ऑफिस ऑफिस आएंगे तो ही आपको ये फायदे दिए जाएंगे। 

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आईटी कंपनी ने ये दृढ़ता के साथ कर्मियों को बता दिया है कि ऑफिस वाले पांचों दिन दफ्तर आना होगा। इस निर्देश से उन सभी कर्मियों को संकेत मिल गया है, जो अभी तक घर से काम कर रहे थे क्योंकि अब उन्हें ऑफिस में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। 

कंपनी ने इस पॉलिसी के साथ वेरिएबस पेआउट को भी जोड़ा है। यह नियम उन फ्रेशर्स पर भी लागू होता है, जिन्होंने निर्धारित कोर्स पूरा कर लिया है और वे 3 लाख के सालाना मानक मुआवजे से अधिक उच्च वेतन के लिए योग्य हैं। 

निर्देश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कर्मचारियों को अपने निवास के नजदीक स्थानों का चयन करने के बजाय, अपने निर्धारित ऑफिस आना होगा। कथित तौर पर कुछ कर्मचारी घर से काम करने के बदले में शहरी भत्ते छोड़ने को तैयार हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि एचआर विभाग मामले-दर-मामले के आधार पर घर से काम करने के सीमित अवसरों की अनुमति दे रहा है। 

3 दिन ऑफिस.
इंफोसिस और विप्रो सहित कई आईटी कंपनियों ने कर्मचारियों के लिए कार्यालय से काम करना अनिवार्य कर दिया है। विप्रो ने एक अनिवार्य हाइब्रिड कार्य नीति भी सामने लाई है, जिसके तहत कर्मचारियों को प्रति हफ्ते कम से कम तीन दिन कार्यालय में शारीरिक रूप से उपस्थित रहना आवश्यक होगा।

Web Title: TCS stop promotion and hike of employees company put this condition

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे