टीसीएस ने कर्मचारियों को दिया अल्टीमेटम, अब नहीं ऑफिस आए तो..

By आकाश चौरसिया | Published: February 7, 2024 06:31 PM2024-02-07T18:31:21+5:302024-02-07T18:39:02+5:30

टीसीएस ने जारी डेडलाइन को बढ़ाते हुए मार्च तक कर दिया है, कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह आखिर डेडलाइन है और अगर कोई भी कर्मी इस संकते को समझने में देरी करेगा, तो वो गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे।

TCS gives ultimatum to employees if they do not come to office now | टीसीएस ने कर्मचारियों को दिया अल्टीमेटम, अब नहीं ऑफिस आए तो..

फाइल फोटो

Highlightsटीसीएस ने कर्मचारियों को नोटिस थमायाआईटी कंपनी ने कर्मचारियों को कहा कि इसे आखिर चेतावनी समझेवर्क फ्रॉम होम मोड अब नहीं- टीसीएस

नई दिल्ली: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने घर से काम कर रहे कर्मियों को चेतावनी देते हुए नोटिस थमाते हुए कहा कि आप सभी को मार्चे से ऑफिस से काम करना होगा। हालांकि, जारी डेडलाइन को टीसीएस ने बढ़ाते हुए मार्च तक कर दिया है, कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह आखिर डेडलाइन है और अगर कोई भी कर्मी इस संकते को समझने में देरी करेगा, तो वो इसके गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे।

रिपोर्ट में एन. गणपति सुब्रमण्यम (एनजीएस) मुख्य परिचालन अधिकारी एवं कार्यकारी निदेशक के हवाले से बताया कि घर से जो भी कर्मी काम कर रहे हैं, उससे कंपनी को साइबर हमले से दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इस बात के हल आप घर में उचित तरीके से नहीं ढूढ़ सकते हैं। अगर आप इस तरह के हमले को हैंडल नहीं कर पाएं तो पूरे बिजनेस की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।   

कंपनी क्यों कर्मचारियों को बुला रही ऑफिस?
कंपनी के सीईओ ने कहा कि सीमा की एक हद होती है, लेकिन उससे ज्यादा हुई तो हमें सैद्धांतिक तौर पर कड़े कदम उठाने पड़ेंगे। इसलिए आप सभी ऑफिस से काम करने के लिए वापस लौट आएं। उन्होंने फिर से दोहराते हुए कहा, "हमने कर्मचारियों को इस पर अंतिम सूचना भेज दी है और यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे"।

टीसीएस का इस चेतावनी के जरिए सीधा सा संदेश कर्मियों को है कि कोविड-19 से पहले का माहौल ऑफिस में बन जाए और हाईब्रिड मोड पर काम कर रहे कर्मचारी जल्द दफ्तर आएं। कंपनी ने शुरुआत में घोषणा की थी कि उसके एक चौथाई कर्मचारी 2025 तक घर से काम करेंगे, लेकिन अब वे सभी कर्मचारियों को कार्यालय में वापस लाना चाहते हैं।

Web Title: TCS gives ultimatum to employees if they do not come to office now

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TCS