टाटा संस ने टीसीएस के शेयर बेचकर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए

By भाषा | Updated: January 7, 2021 15:56 IST2021-01-07T15:56:45+5:302021-01-07T15:56:45+5:30

Tata Sons raised Rs 10,000 crore by selling shares of TCS | टाटा संस ने टीसीएस के शेयर बेचकर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए

टाटा संस ने टीसीएस के शेयर बेचकर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए

नयी दिल्ली, सात जनवरी टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस प्राइवेट लि. ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईटी कंपनी के हालिया संपन्न शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम के तहत टाटा संस ने टीसीएस के शेयर बेचे हैं।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि टाटा संस ने समूह की सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी की शेयर पुनर्खरीद योजना के तहत 3.33 करोड़ शेयर बेचे हैं।

पुनर्खरीद पूरी होने के बाद टीसीएस में टाटा संस की हिस्सेदारी 72.16 प्रतिशत रह गई है।

करीब 3,000 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर पुनर्खरीद के तहत टाटा संस की शेयर बिक्री का मूल्य 9,997 करोड़ रुपये बैठता है। प्रवर्तक समूह की एक अन्य कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉंरपोरेशन ने आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की 16,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना के तहत टीसीएस के करीब 3.7 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।

एक जनवरी को बंद हुई इस पेशकश के तहत टीसीएस ने 5.33 करोड़ इक्विटी शेयरों को वापस खरीदा है। पुनर्खरीद के तहत करीब 16,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने टीसीएस के 12,584 शेयर बेचे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Sons raised Rs 10,000 crore by selling shares of TCS

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे