टाटा रियल्टी नवी मुंबई में आईटी पार्क में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

By भाषा | Updated: December 18, 2021 16:31 IST2021-12-18T16:31:52+5:302021-12-18T16:31:52+5:30

Tata Realty to invest Rs 5,000 crore in IT park in Navi Mumbai | टाटा रियल्टी नवी मुंबई में आईटी पार्क में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

टाटा रियल्टी नवी मुंबई में आईटी पार्क में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

मुंबई, 18 दिसंबर टाटा समूह की फर्म टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर नवी मुंबई में एक प्रीमियम आईटी पार्क परियोजना का निर्माण करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय दत्त ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी अगले आठ वर्षों के दौरान चरणबद्ध तरीके से 'ग्रेड-ए' आईटी पार्क परियोजना 'इंटेलियन पार्क' का 70 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में विकास करेगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी ब्रिटेन स्थित निवेश फर्म एक्टिस के साथ मिलकर इस परियोजना को तैयार करेगी। आने वाले वर्षों में कार्यालय और डेटा सेंटर स्थलों की मांग में वृद्धि की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

दत्त ने कहा, "हमारे पास नवी मुंबई के घनसोली इलाके में 47.1 एकड़ जमीन है। इस भूमि पर हम 70 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में मुख्य रूप से आईटी स्थल और डेटा सेंटर समेत खुदरा और गैर-आईटी कार्यालय स्थल का निर्माण करेंगे।"

उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर कुल 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। कार्यालय रियल एस्टेट क्षेत्र में टाटा रियल्टी का यह सबसे बड़ा एकल निवेश है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद आईटी परिसर में 70,000 से अधिक लोग काम करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Realty to invest Rs 5,000 crore in IT park in Navi Mumbai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे