टाटा पावर को सौर, बैटरी परियोजना के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन से अनुबंध मिला

By भाषा | Updated: December 20, 2021 18:11 IST2021-12-20T18:11:55+5:302021-12-20T18:11:55+5:30

Tata Power bags contract from Solar Energy Corporation for solar, battery projects | टाटा पावर को सौर, बैटरी परियोजना के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन से अनुबंध मिला

टाटा पावर को सौर, बैटरी परियोजना के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन से अनुबंध मिला

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर टाटा पावर को छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) के साथ 100 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने का अनुबंध मिला है। कंपनी को यह अनुबंध सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (सेकी) से मिला है।

यह परियोजना शाम के अधिकतम मांग वाले समय के दौरान स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग कैसे किया जा सकता है, उसे दर्शाएगी। इसके लिए बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा।

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने एक बयान में कहा कि यह अनुबंध टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड को दिया किया गया है।

इस परियोजना में 40 मेगावाट /120 मेगावाट घंटे का का बीईएसएस होगा। यह देश के सबसे बड़े ग्रिड से जुड़ी बीईएसएस परियोजनाओं में से एक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Power bags contract from Solar Energy Corporation for solar, battery projects

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे