टाटा पावर ने केरल में हासिल की 110 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना

By भाषा | Updated: January 7, 2021 22:47 IST2021-01-07T22:47:20+5:302021-01-07T22:47:20+5:30

Tata Power acquires 110 MW solar project in Kerala | टाटा पावर ने केरल में हासिल की 110 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना

टाटा पावर ने केरल में हासिल की 110 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना

नयी दिल्ली, सात जनवरी टाटा पावर को केरल राज्य बिजली बोर्ड लि. (केएसईबीएल) से राज्य में 110 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली परियोजना विकास का ठेका मिला है।

टाटा पावर ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी को केएसईबीएल से बुधवार को परियोजना के लिये आबंटन पत्र मिला। कंपनी ने परियोजना के संदर्भ में वित्तीय ब्योरा का खुलासा नहीं किया है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘...कंपनी ने केएसईबीएल द्वारा सितंबर 2020 में मंगायी गई बोली में यह क्षमता (110 मेगावाट) हासिल की।’’ इस परियोजना से उत्पादित बिजली पीपीए (बिजली खरीद समझौता) के तहत केएसईबीएल को दी जाएगी। यह पीपीए वाणिज्यिक परिचालन की तिथि से 25 साल के वैध होगा।

पीपीए होने के बाद से परियोजना को 18 महीने के भीतर चालू किया जाएगा। इस संयंत्र से सालाना 27.4 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होने की उम्मीद है।

इस परियोजना के साथ टाटा पावर की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़कर 4,032 मेगावाट हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Power acquires 110 MW solar project in Kerala

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे