टाटा मोटर्स ने टिगोर ईवी से पर्दा उठाया, 31 अगस्त से बिक्री शुरू होगी

By भाषा | Published: August 18, 2021 03:19 PM2021-08-18T15:19:16+5:302021-08-18T15:19:16+5:30

Tata Motors unveils Tigor EV, sales will start from August 31 | टाटा मोटर्स ने टिगोर ईवी से पर्दा उठाया, 31 अगस्त से बिक्री शुरू होगी

टाटा मोटर्स ने टिगोर ईवी से पर्दा उठाया, 31 अगस्त से बिक्री शुरू होगी

टाटा मोटर्स ने बुधवार को व्यक्तिगत गतिशीलता खंड में नेक्सन ईवी के बाद अपने दूसरे इलेक्ट्रिक मॉडल टिगोर ईवी से पर्दा उठाया। ऑटो कंपनी की नेक्सन ईवी को काफी सफलता मिली है, और घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन खंड में इसकी 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टिगोर ईवी कंपनी के उच्च वोल्टेज इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर - जिपट्रॉन द्वारा संचालित है और इसे प्रौद्योगिकी, सुविधा और सुरक्षा के आधार पर विकसित किया गया है। टाटा मोटर्स ने नई टिगोर ईवी की बुकिंग चुनिंदा डीलरशिप पर 21,000 रुपये से शुरू कर दी है, जिसकी डिलीवरी 31 अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स के विपणन प्रमुख (यात्री एवं इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार इकाई) विवेक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत में ईवी को अपनाने वाले एकदम शुरुआती लोग थे, लेकिन अब ईवी की मांग बढ़ रही है। नेक्सॉन ईवी के बेहद सफल अनुभव के कारण विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि ईवी तेजी से मुख्यधारा बन रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Motors unveils Tigor EV, sales will start from August 31

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे