टाटा मोटर्स ने वाणिज्यिक वाहनों के वित्त पोषण के लिए निजी कर्जदाताओं से गठजोड़ किया

By भाषा | Updated: January 18, 2021 18:19 IST2021-01-18T18:19:40+5:302021-01-18T18:19:40+5:30

Tata Motors ties up with private lenders to finance commercial vehicles | टाटा मोटर्स ने वाणिज्यिक वाहनों के वित्त पोषण के लिए निजी कर्जदाताओं से गठजोड़ किया

टाटा मोटर्स ने वाणिज्यिक वाहनों के वित्त पोषण के लिए निजी कर्जदाताओं से गठजोड़ किया

नयी दिल्ली, 18 जनवरी टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसने वाणिज्यिक वाहनों के वित्त पोषण के लिए निजी क्षेत्र के कर्जदाताओं के साथ गठजोड़ किया है, जिसमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक शामिल हैं।

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि इस गठजोड़ का मकसद नए और पुराने ग्राहकों के लिए बेहतर पेशकश करना है।

बयान में कहा गया कि इस गठजोड़ से ग्राहक आकर्षक वित्तीय योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे और उन्हें बहुत कम कागजी कार्रवाई करनी होगी।

इस संबंध में टाटा मोटर्स ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक के साथ ही चोलामंडलम इंवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज और सुंदरम फाइनेंस जैसे एनबीएफसी के साथ भी गठजोड़ किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Motors ties up with private lenders to finance commercial vehicles

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे