टाटा मोटर्स का पहली तिमाही का शुद्ध घाटा कम होकर 4,450 करोड़ रुपये पर, परिचालन आय बढ़ी
By भाषा | Updated: July 26, 2021 20:57 IST2021-07-26T20:57:01+5:302021-07-26T20:57:01+5:30

टाटा मोटर्स का पहली तिमाही का शुद्ध घाटा कम होकर 4,450 करोड़ रुपये पर, परिचालन आय बढ़ी
नयी दिल्ली, 26 जुलाई घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 4,450.12 करोड़ रुपये रहा । एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में कोविड-19 की वजह से आए गंभीर व्यावधान के बीच कंपनी को 8,444 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।
घाटा कम होने की वजह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में कंपनी की बिक्री में हुआ सुधार है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय जून 66,406 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 31,983 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5 अरब पौंड रही जो एक साल पहले 2020-21 की समान तिमाही के मुकाबले 73.7 प्रतिशत अधिक है। जेएलआर को कर पूर्व 11 करोड़ पौंड का नुकसान हुआ।
जेएलआर की खुदरा बिक्री इस तिमाही में अप्रैल-जून 2020 से 68.1 प्रतिशत बढ़कर 1,24,537 इकाई रही।
जेएलआर के सीईओ थिएरी बेल्लोरे ने कहा, "हमें खुशी है कि हम लगातार महामारी से सकारत्मक रूप से उबर रहे हैं और सभी क्षेत्रों में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की जा रही है। इससे जगुआर और लैंड रोवर वाहनों के आकर्षण का पता चलता है।"
एकल आधार पर टाटा मोटर्स को आलोच्य तिमाही में 1,321 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। एक साल पहले 2020-21 की पहली तिमाही में कंपनी को एकल आधार पर 2,191 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी की एकल आधार पर परिचालन आय जून, 2021 को समाप्त तिमाही में 11,904 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 2,687 करोड़ रुपये थी।
टाटा मोटर्स ने कहा कि पहली तिमाही में निर्यात सहित थोक बिक्री 351.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,14,170 इकाई रही।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा, "हमें भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग को आकार देने वाले बड़े रुझानों का लाभ उठाने के काफी अवसर दिख रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।