तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल पर तीन रुपये प्रति लीटर कर घटाने की घोषणा की

By भाषा | Updated: August 13, 2021 17:53 IST2021-08-13T17:53:56+5:302021-08-13T17:53:56+5:30

Tamil Nadu government announces reduction of tax on petrol by Rs 3 per liter | तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल पर तीन रुपये प्रति लीटर कर घटाने की घोषणा की

तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल पर तीन रुपये प्रति लीटर कर घटाने की घोषणा की

चेन्नई 13 अगस्त तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने शुक्रवार को विधानसभा में अपनी सरकार का पहला बजट पेश करते हुए कहा की सरकार ने पेट्रोल पर कर में तीन रुपये प्रति लीटर कटौती का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सदन को बताते हुए बहुत खुश हूं कि सरकार ने पेट्रोल पर कर की प्रभावी दर को तीन रुपये प्रति लीटर कम करने का फैसला किया है। इस कदम से राज्य में लोगों को राहत मिलेगी।’’

वित्त मंत्री ने कहा कि इस कदम से राज्य सरकार को हालांकि सालाना 1,160 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा।

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने दरअसल विधानसभा चुनावों के दौरान सरकार बनने पर पेट्रोल पर पांच रपये और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का वादा किया था।

हालांकि, विपक्षी एआईएडीएमके ने द्रमुक सरकार से अपने चुनावी वादे को पूरा करने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu government announces reduction of tax on petrol by Rs 3 per liter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे