Tamil Nadu Budget 2024: 150 एकड़ में 500 करोड़ रुपए की बनेगी हाईटेक फिल्म सिटी, बजट में वित्त मंत्री ने कही ये बात

By आकाश चौरसिया | Published: February 19, 2024 01:46 PM2024-02-19T13:46:30+5:302024-02-19T13:53:47+5:30

वित्त मंत्री ने उत्तरी चेन्नई विकास योजना के लिए बजट 2024-25 के माध्यम से 1 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए। दूसरी ओर चेन्नई के लिए मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के लिए 12,000 करोड़ रुपए भी देने की बात बजट में रखी। 

Tamil Nadu Budget 2024 Hi-tech Film City worth Rs 500 crore will be built on 150 acres Finance Minister said | Tamil Nadu Budget 2024: 150 एकड़ में 500 करोड़ रुपए की बनेगी हाईटेक फिल्म सिटी, बजट में वित्त मंत्री ने कही ये बात

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlights150 एकड़ में हाईटेक फिल्म सिटी की चेन्नई में बनेगीइस बात का ऐलान वित्त मंत्री ने बजट के दौरान कियासाथ ही चेन्नई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए राशि का भी आवंटन किया

Tamil Nadu Budget 2024: वित्त मंत्री थंगम थेन्नारसु ने बजट पेश करते हुए 150 एकड़ में हाईटेक फिल्म सिटी की योजना के बारे में बताया। यह सिटी कुल 500 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रही है। योजना के अंतर्गत चेन्नई के निकट पूनामल्ली में हाईटेक फिल्म सिटी बनाने की योजना के बारे में बताया है। 

सपनों के शहर में अब वीएफएक्स और एनिमेशन, एलईडी से जुड़ी सुविधा से लैस और आधारभूत मजबूती के साथ नई फिल्म सिटी की संरचना के बारे में वित्त मंत्री ने बताया, इसके बन जाने से शूटिंग और प्रोडक्शन के बाद होने वाली गतिविधि आसान हो सकेगी। वित्त मंत्री ने ये भी बताया कि यह पूरी तरह से पब्लिक प्राइवेट साझेदारी के तहत बनाई जाएगी। 

इसके अतिरिक्त वित्त मंत्री ने उत्तरी चेन्नई विकास योजना के लिए बजट 2024-25 के माध्यम से 1 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए। दूसरी ओर चेन्नई के लिए मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के लिए 12,000 करोड़ रुपए भी देने की बात बजट में रखी। 

बजट भाषण के अनुसार, सरकार तमिलनाडु के समुद्री तट को भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत विकसित करने की योजना के बारे में जोर दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि पहले चरण में चेंगलपट्टू जिले के कोवलम के लिए ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन प्राप्त कर लिया गया है। 

ये सभी समुद्र तट विकसित होंगे 
इस क्रम में तमिलनाडु से जुड़े प्रमुख समुद्र तट में चेन्नई की मरीना, रामानाथपुरम के अरियामान, थूथुकुडी के कायापट्टिनम, त्रिरुनेवेली के कोडाविलाई, नागापट्टिनम में कामेश्वरम, पुडुकोट्टाई में काट्टुमावड़ी, कुड्डालोर में सिल्वर बीच और विल्लुपुरम के माराक्कानम को विकसित किया जाना है, जिसके लिए बजट में 250 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं और इनके लिए ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के लिए सरकार काम कर रही है।

Web Title: Tamil Nadu Budget 2024 Hi-tech Film City worth Rs 500 crore will be built on 150 acres Finance Minister said

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tamil Nadu