टी सामीनाथन केआईओसीएल के सीएमडी बने
By भाषा | Updated: September 7, 2021 20:28 IST2021-09-07T20:28:17+5:302021-09-07T20:28:17+5:30

टी सामीनाथन केआईओसीएल के सीएमडी बने
नयी दिल्ली, सात सितंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी केआईओसीएल ने मंगलवार को कहा कि कंपनी में निदेशक रहे टी सामीनाथन को कंपनी का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि सामीनाथन ने मंगलवार से कंपनी के सीएमडी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
केआईओसीएल ने कहा, ‘‘इस्पात मंत्रालय ने कंपनी के निदेशक (वाणिज्यिक) टी सामीनाथन को कंपनी का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तारीख से उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक यानी 31 मई 2024 तक, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, होगा।’’
सामीनाथन के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री और व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा है। लौह अयस्क खनन के क्षेत्र में उनका तीन दशक से अधिक का अनुभव है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।