सुजुकी मोटरसाइकिल्स की अक्टूबर में बिक्री 10 प्रतिशत गिरकर 69,186 इकाई पर

By भाषा | Updated: November 1, 2021 17:05 IST2021-11-01T17:05:40+5:302021-11-01T17:05:40+5:30

Suzuki Motorcycles October sales down 10% at 69,186 units | सुजुकी मोटरसाइकिल्स की अक्टूबर में बिक्री 10 प्रतिशत गिरकर 69,186 इकाई पर

सुजुकी मोटरसाइकिल्स की अक्टूबर में बिक्री 10 प्रतिशत गिरकर 69,186 इकाई पर

नयी दिल्ली, एक नवंबर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने सोमवार को बताया कि अक्टूबर, 2021 में उसकी कुल बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 69,186 इकाई हो गयी।

कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 76,865 इकाइयों की बिक्री की थी।

एसएमआईपीएल ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर, 2021 में उसकी घरेलू बिक्री 56,785 इकाई थी। जबकि पिछले साल इसी महीने में उसने 67,225 इकाइयां बेची थीं।

अक्टूबर, 2021 में निर्यात 12,401 इकाई रहा, जो एक साल पहले इसी महीने 9,640 इकाई था।

एसएमआईपीएल के उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा ने कंपनी के प्रदर्शन को लेकर कहा, "ऐसे में जब हम भारत में त्योहारी सीजन में प्रवेश कर रहे हैं, अच्छी खबर यह है कि बाजार में मांग वापस आ गयी है।"

उन्होंने कहा, हालांकि बढ़ी हुई मांग को पूरा करने से पहले दोपहिया उद्योग को महामारी की वजह से उपजी कई चुनौतियों से निपटना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suzuki Motorcycles October sales down 10% at 69,186 units

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे