उत्तराखंड विधानसभा में 5,720.78 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश

By भाषा | Published: August 24, 2021 11:45 PM2021-08-24T23:45:28+5:302021-08-24T23:45:28+5:30

Supplementary budget of Rs 5,720.78 crore presented in Uttarakhand Assembly | उत्तराखंड विधानसभा में 5,720.78 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश

उत्तराखंड विधानसभा में 5,720.78 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा में चालू वित्त वर्ष के लिए 5,720.78 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। अनुपूरक बजट में राजस्व व्यय के तहत 2,990.53 करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय के तहत 2,730.25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए 3,178.87 करोड़ रुपये और बाहरी सहायता प्राप्त परियोजनाओं के लिए 56 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विभिन्न तरह की सहायता और राहत के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। अनुपूरक बजट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 570 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 449 करोड़ रुपये, जल जीवन मिशन के लिए 401 करोड़ रुपये, अमृत योजना के लिए 137.29 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 70.01 करोड़ रुपये, स्वच्छ भारत मिशन के लिए 24.65 करोड़ रुपये और समग्र शिक्षा अभियान के लिए 214.57 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा इसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 100 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना के लिए 16.51 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री सौभाग्यवती योजना के लिए 8.34 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लिए 7.65 करोड़ रुपये और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के मानदेय के लिए 33 करोड़ रुपये का प्रावधान है। अनुपूरक बजट में वनीकरण क्षतिपूरक योजना के लिये भी 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Supplementary budget of Rs 5,720.78 crore presented in Uttarakhand Assembly

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे