उत्तराखंड विधानसभा में 5,720 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित

By भाषा | Published: August 25, 2021 09:42 PM2021-08-25T21:42:26+5:302021-08-25T21:42:26+5:30

Supplementary budget of Rs 5,720 crore passed in Uttarakhand Assembly | उत्तराखंड विधानसभा में 5,720 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित

उत्तराखंड विधानसभा में 5,720 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित

उत्तराखंड विधानसभा ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष के लिये 5,720.78 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी। इसमें सर्वाधिक 600 करोड़ रुपये का आबंटन कोविड महामारी की रोकथाम के लिये किया गया है। पूरक बजट में 2,990.53 करोड़ रुपये राजस्व व्यय और 2,730.25 करोड़ रुपये पूंजी व्यय का प्रावधान है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए विभिन्न प्रकार की सहायता और राहत कार्यों के लिये 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बजट में 3,178.87 करोड़ रुपये का प्रावधान केंद्र प्रोयोजित योजनाओं और 56 करोड़ रुपये का प्रावधान बाह्य सहायता वाली परियोजनाओं के लिये किया गया है। अनुपूरक बजट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिये 570 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिये 449 करोड़ रुपये, जल जीवन मिशन के लिये 401 करोड़ रुपये, अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के लिये 137.29 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये 70.01 करोड़ रुपये का प्रावधान है। स्वच्छ भारत मिशन के लिए 24.65 करोड़ रुपये और 214.57 करोड़ रुपये समग्र शिक्षा अभियान के लिये प्रावधान किये गये हैं। इसके अलावा, चार विधेयकों.... आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी (संशोधन) विधेयक, डीआईटी यूनिवर्सिटी (संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक और उत्तराखंड विनियोग (2021-22 पूरक) विधेयक को भी विधानसभा ने मंजूरी दे दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Supplementary budget of Rs 5,720 crore passed in Uttarakhand Assembly

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Uttarakhand Assembly