महाराष्ट्र में 110 एकड़ की आवासीय परियोजना के विकास के लिए सनटेक रियल्टी ने भागीदारी की
By भाषा | Updated: October 18, 2021 14:10 IST2021-10-18T14:10:07+5:302021-10-18T14:10:07+5:30

महाराष्ट्र में 110 एकड़ की आवासीय परियोजना के विकास के लिए सनटेक रियल्टी ने भागीदारी की
नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर सनटेक रियल्टी लि. ने महाराष्ट्र में 110 एकड़ जमीन के टुकड़े पर आवासीय परियोजना के विकास के लिए संयुक्त विकास करार (जेडीए) किया है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसने संयुक्त विकास करार रणनीति के तहत पेन-खोपोली रोड पर करीब 110 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। इस जमीन का इस्तेमाल प्लॉट काटने तथा आलीशन बंगले बनाने के लिए किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि इस नए अधिग्रहण से उसके मौजूदा पोर्टफोलियो में करीब 40 से 50 लाख वर्ग फुट की विकास संभावना और जुड़ेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।