अमेरिकी बाजार से अपने उत्पाद वापस लेंगी सन फार्मा, ल्यूपिन
By भाषा | Updated: November 7, 2021 10:50 IST2021-11-07T10:50:48+5:302021-11-07T10:50:48+5:30

अमेरिकी बाजार से अपने उत्पाद वापस लेंगी सन फार्मा, ल्यूपिन
नयी दिल्ली, सात नवंबर प्रमुख फार्मा कंपनियां सन फार्मा तथा ल्यूपिन विभिन्न कारणों से अमेरिकी बाजार से अपने कई उत्पाद वापस ले रही हैं। अमेरिका दुनिया में दवा का सबसे बड़ा बाजार है।
अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) की ताजा प्रवर्तन रिपोर्ट के अनुसार, सन फार्मा लोरैटेडाइन-डी टैबलेट की 22,752 पैक बाजार से वापस मंगा रही है। इसका इस्तेमाल एलर्जिक राइनाइटिस और सर्दी जुकाम के इलाज में होता है। यूएसएफडीए ने कहा कि मुंबई की दवा कंपनी नमी की सीमा को लेकर इसे बाजार से वापस ले रही है।
वहीं दूसरी ओर ल्यूपिन ग्लैटिफ्लोकासिस ऑपथैलमिक साल्यूशन की 16,272 बोलतें वापस मंगा रही है। इसका इस्तेमाल आंख के इलाज में होता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।