Stock market: गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में 141 अंकों से टूटा

By भाषा | Published: October 7, 2019 04:47 PM2019-10-07T16:47:02+5:302019-10-07T16:47:27+5:30

दिन में कारोबार के दौरान यह 37,480.53 अंक के निचले स्तर और 37,919.47 अंक के उच्च स्तर तक गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 48.35 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 11,126.40 अंक पर बंद हुआ।

Stock market: Stock market closed with a fall; Sensex breaks down by 141 points | Stock market: गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में 141 अंकों से टूटा

एशियाई और यूरोपीय बाजार के कमजोर संकेतों से भी निवेशक धारणा कमजोर हुई है। 

Highlightsसेंसेक्स 141.33 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 37,531.98 अंक पर बंद हुआ।नए निवेश की उम्मीद में येस बैंक का शेयर सोमवार को आठ प्रतिशत तक चढ़ गया।

कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बाद सोमवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 141 अंक गिरकर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकतों के बीच आईटीसी, टीसीएस, एलएंडटी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के शेयर गिरकर बंद हुए। बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 141.33 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 37,531.98 अंक पर बंद हुआ।

दिन में कारोबार के दौरान यह 37,480.53 अंक के निचले स्तर और 37,919.47 अंक के उच्च स्तर तक गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 48.35 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 11,126.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल ओएनजीसी, आईटीसी, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, टीसीएस, सन फार्मा, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर में 2.97 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गयी।

वहीं नए निवेश की उम्मीद में येस बैंक का शेयर सोमवार को आठ प्रतिशत तक चढ़ गया। एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज फाइनेंस के शेयर में 2.53 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गयी।

विशेषज्ञों के अनुसार कारपोरेट कर में कटौती के बाद बाजार में मुनाफा वसूली का दौर देखा जा रहा है। रिजर्व बैंक के रेपो दर में कटौती के बाद भी निवेशकों का रुख मजबूत नहीं हो पाया है। इसके अलावा एशियाई और यूरोपीय बाजार के कमजोर संकेतों से भी निवेशक धारणा कमजोर हुई है। 

Web Title: Stock market: Stock market closed with a fall; Sensex breaks down by 141 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे