शेयर बाजार रिकार्ड ऊुचाई पर खुले, सेंसेक्स में 350 अंक से अधिक बढ़त

By भाषा | Published: November 10, 2020 10:43 AM2020-11-10T10:43:22+5:302020-11-10T10:43:22+5:30

Stock market opens at record height, Sensex rises by more than 350 points | शेयर बाजार रिकार्ड ऊुचाई पर खुले, सेंसेक्स में 350 अंक से अधिक बढ़त

शेयर बाजार रिकार्ड ऊुचाई पर खुले, सेंसेक्स में 350 अंक से अधिक बढ़त

मुंबई, 10 नवंबर वैश्विक बाजारों में आई तेजी का अनुसरण करते हुये घरेलू बाजारों में भी मंगलवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 350 अंक तक ऊंचा रहा।

दवा कंपनी फाइजर की कोविड-19 की दवा के मामले में अच्छी प्रगति होने की रिपोर्ट आने पर कारोबारी धारणा में सुधार आया है। इसके साथ ही बाजार में विदेशी मुद्रा प्रवाह भी बना हुआ है।

मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में 42,959.25 अंक के शीर्ष स्तर को छूने के बाद बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 216.15 अंक यानी 0.51 प्रतिशत बढ़कर 42,813.58 अंक पर पहुंच गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक भी कारोबार के शुरुआती दौर में 51.65 अंक यानी 0.41 प्रतिशत बढ़कर 12,512.70 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले निफ्टी ने भी 12,557.05 अंक के उच्च स्तर को छुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक लाभ वाला शेयर रहा। इसमें करीब तीन प्रतिशत की बढ़त रही। इसके बाद ओएनजीसी, एचडीएफसी, लार्सन एण्ड टुब्रो, स्टेट बैंक, एचउीएफसी बैंक, इंडस इंड बैंक और बजाज फाइनेंस में भी लाभ रहा।

वहीं दूसरी तरफ टेक महिन्द्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, नेस्ले इंडिया और मारुति के शेयर मूल्यों में गिरावट रही।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 1.23 प्रतिशत घटकर 41.88 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stock market opens at record height, Sensex rises by more than 350 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे