Stock Market: मार्केट का रुख मनडे को रहा पॉजिटिव, सेंसेक्स 72,748.42, निफ्टी 22,055.70 पर क्लोज

By आकाश चौरसिया | Published: March 18, 2024 04:42 PM2024-03-18T16:42:37+5:302024-03-18T16:49:16+5:30

Share Market: मार्केट में आज बेंचमार्क को पार करते हुए निफ्टी 50 और सेंसेक्स आज मुनाफे के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडबल्यू स्टील और टाटा मोटर्स ने भी रफ्तार पकड़ते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।

Stock Market Market remained positive on Monday Sensex closed at 72,748.42, Nifty at 22,055.70 | Stock Market: मार्केट का रुख मनडे को रहा पॉजिटिव, सेंसेक्स 72,748.42, निफ्टी 22,055.70 पर क्लोज

फाइल फोटो

Highlightsमार्केट में आज बेंचमार्क को पार करते हुए निफ्टी 50 और सेंसेक्स आज मुनाफे के साथ बंद हुआशेयर बाजार में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडबल्यू स्टील ने किया अच्छा प्रदर्शनसेंसेक्स ने भी 0.14 फीसदी की बढ़त बनाते हुए 72,748.42 पर बंद हुआ

Share Market: मार्केट में आज बेंचमार्क को पार करते हुए निफ्टी 50 और सेंसेक्स आज मुनाफे के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडबल्यू स्टील और टाटा मोटर्स ने भी रफ्तार पकड़ते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। सेंसेक्स ने भी 0.14 फीसदी की बढ़त बनाते हुए 72,748.42 पर बंद हुआ। शेयर मार्केट में निफ्टी ने भी बढ़त बनाई और 22,055.70 के आंकड़ों को छुआ। 

इनके अलावा वैश्विक बाजार में भी सकारात्मक माहौल देखने को मिला। यह बात चीनी डेटा के जरिए सामने आई है। रॉयटर्स रिपोर्ट के अनुसार, "जनवरी-फरवरी की अवधि में चीन का औद्योगिक उत्पादन साल-दर-साल 7 फीसदी बढ़ा, जबकि खुदरा बिक्री साल-दर-साल 5.5 फीसदी बढ़ी। लेकिन, रियल एस्टेट सेक्टर एक चिंता का विषय बना हुआ है क्योंकि संपत्ति निवेश में 9 फीसदी की गिरावट आई। 

मार्केट का रुख इस बात पर निर्णय करेगा कि अमेरिका, यूके और जापान की मौद्रिक नीति में क्या बदलाव होते हैं, जो कि चालू हफ्ते में सामने आने की उम्मीद है। निफ्टी 50 आज शुरुआती दौर में 21,990.10 पर था, लेकिन जबकि यह अपने पिछले हफ्ते में बंद मार्केट से ज्यादा है और तब यह 22,023.35 पर अटका हुआ था। इसके अलावा इंट्राडे भी 22,123.70 और अपने लो यानी कि 21,916.55 पर कारोबार करता हुआ नजर आया। अंत में सूचकांक 32 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 22,055.70 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में इन कंपनियों ने किया अच्छा कारोबार
सेंसेक्स 72,643.43 के पिछले बंद के मुकाबले 72,587.30 पर खुला और अपने इंट्राडे हाई और लो पर क्रमशः 72,985.89 और 72,314.16 को छुआ। 30 कंपनियों वाले सेंसेक्स पैक 105 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 72,748.42 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में बढ़त में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों का प्रमुख योगदान रहा। हालाँकि, इन्फोसिस, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक के शेयर सूचकांक पर शीर्ष गिरावट के साथ समाप्त हुए।

इसके अलावा निफ्टी 50 में टाटा स्टील ने 5.01 की फीसदी की बढ़त बनाई, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी 3.31 फीसदी का कारोबार किया और जेएसडबल्यू स्टील ने बाजार बंद होते होते 2.81 फीसदी के साथ चौका लगा दिया। 

Web Title: Stock Market Market remained positive on Monday Sensex closed at 72,748.42, Nifty at 22,055.70

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे