Stock Market Crash: शेयर बाजार में हाहाकार.., निवेशकों में मची भगदड़, 13 लाख करोड़ रुपए डूबे

By आकाश चौरसिया | Published: March 13, 2024 05:13 PM2024-03-13T17:13:41+5:302024-03-13T18:26:33+5:30

Stock Market Crash: बाजार में आज निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ मार्केट में तेजी से ढह गया और सेंसेक्स में भी 1000 अंकों की गिरावट हुई। दूसरी तरफ निफ्टी भी 350 अंक तक टूटते हुए बंद हो गया।

Stock Market Crash: Outcry in the stock market stampede among investors | Stock Market Crash: शेयर बाजार में हाहाकार.., निवेशकों में मची भगदड़, 13 लाख करोड़ रुपए डूबे

फाइल फोटो

Highlightsबाजार में आज निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है इसके साथ मार्केट में तेजी से ढह गयासेंसेक्स में भी 1000 अंकों की गिरावट हुई

Stock Market Crash: बाजार में आज निवेशकों को काफी नुकसान हुआ और कुल 13 लाख करोड़ रुपए डूब गए। इसके साथ मार्केट में तेजी से रफ्तार धीरे हो गई और सेंसेक्स में भी 1000 अंकों की गिरावट हुई। दूसरी तरफ निफ्टी भी 350 अंक तक टूटते हुए बंद हो गया। बाजार विश्लेषकों की मानें तो दोपहर 2:35 बजे सेंसेक्स 1,046 अंक यानी 1.42 फीसदी टूटकर 72,621 स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा निफ्टी भी 1.74 फीसदी यानी 3.88 अंक गिरकर 21,947 पर कारोबार कर रहा था। 

मार्केट में निवेशकों ने अपनी कुल बाजार पूंजी में 14 लाख करोड़ रुपए गवां दिए हैं। पिछले सत्र में दर्ज किए गए 385.64 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन की तुलना में निवेशकों की संपत्ति 14 लाख करोड़ रुपये घटकर 371.69 लाख करोड़ रुपये हो गई। पावरग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी और टाटा मोटर्स जैसे शेयरों ने सेंसेक्स में गिरावट का सामना किया।

आज कम से कम 223 शेयर अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए। दूसरी ओर, BSE पर केवल 89 शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर सफल होने में कामयाब हुए। 3,926 शेयरों में सिर्फ 351 स्टॉक में ही मुनाफा निवेशकों ने कमाया। लगभग 3526 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 66 स्टॉक अपरिवर्तित रहे।

आज, बीएसई पर सभी 19 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि, दलाल स्ट्रीट पर तेल ऑयल गैस, मेटल्स, उपभोक्ता सामान और पूंजी टिकाऊ वस्तुओं के शेयरों में गिरावट हुई है। बीएसई के तेल और गैस, धातु, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं और पूंजीगत सामान सूचकांक क्रमशः 1209 अंक, 1440 अंक, 1639 अंक और 1913 अंक पर गिर गए। BSE ऑटो इंडेक्स भी 1108 अंक फिसलकर 46,839 पर आ गया।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1602 अंक गिरकर 37,635 पर पहुंच गया, जो व्यापक बाजार में कमजोरी का बहुत बड़ा संकेत है। बीएसई पर, स्मॉल कैप शेयरों का सफाया हो गया और सूचकांक 2079 अंक फिसलकर 40,752 के स्तर पर आ गया।

NSE के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 73.12 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू निवेशकों ने 2358.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Web Title: Stock Market Crash: Outcry in the stock market stampede among investors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे