Stock Market Crash: शेयर बाजार ने किया बेहाल, निवेशकों को 3.46 लाख करोड़ रुपये की चपत, जानें सोना, चांदी और रुपया का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 2, 2023 06:53 PM2023-08-02T18:53:46+5:302023-08-02T18:54:50+5:30

Stock Market Crash: जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के साथ स्थानीय बाजार में चौतरफा गिरावट रही। अमेरिका की साख घटाये जाने के साथ यूरो क्षेत्र और चीन में औद्योगिक गतिविधियां सुस्त पड़ने से चिंता बढ़ी है।’’

Stock Market Crash dhadam investors lost Rs 3-46 lakh crore Gold lost Rs 180 silver slipped Rs 400 Rupee falls 38 paise against dollar at 82-60 per dollar | Stock Market Crash: शेयर बाजार ने किया बेहाल, निवेशकों को 3.46 लाख करोड़ रुपये की चपत, जानें सोना, चांदी और रुपया का हाल

file photo

Highlightsघरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही।बीएसई सेंसेक्स लगभग 677 अंक लुढ़क गया।निवेशकों की बिकवाली से घरेलू बाजार नुकसान में रहा।

Stock Market Crash: कमजोर विदेशी रुख और विदेशी पूंजी निकासी के कारण शेयर बाजार में बुधवार को भारी गिरावट के बीच निवेशकों को 3.46 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। तीस शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 676.53 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,782.78 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह 1,027.63 यानी 1.54 अंक तक लुढ़क गया था। शेयर बाजार में कमजोर रुख के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,46,947.54 करोड़ रुपये घटकर 3,03,33,258.69 करोड़ रुपये पर रहा। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से बाजार नुकसान में रहा।

साख तय करने वाली फिच रेटिंग्स ने पिछले दो दशकों में केंद्र, राज्य और स्थानीय स्तर पर कर्ज बढ़ने तथा संचालन मानदंडों में गिरावट का हवाला देते हुए अमेरिका सरकार की रेटिंग घटा दी है। रेटिंग एजेंसी ने साख को एक पायदान कम कर ‘एएए’ से ‘एए प्लस’ कर दिया है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 676.53 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,782.78 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय यह 1,027.63 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 207 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,526.55 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,877.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 85.59 डॉलर प्रति बैरल रहा। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 68.36 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,459.31 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 20.25 अंक की गिरावट के साथ 19,733.55 अंक रहा था।

सोना 180 रुपये टूटा, चांदी 400 रुपये फिसली

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 180 रुपये की गिरावट के साथ 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 400 रुपये टूटकर 76,700 रुपये प्रति किलो रही।

विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,949 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी गिरावट के साथ 24.29 डॉलर प्रति औंस रही। कमजोर मांग परिदृश्य और मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण सोने में बिकवाली दबाव रहा। निवेशकों की अब अमेरिका की रोजगार रिपोर्ट पर नजर है। रिपोर्ट बुधवार को जारी होगी।

इस बीच, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिका की साख घटाये जाने के बावजूद डॉलर सूचकांक 102 के स्तर के आसपास बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि साख तय करने वाली फिच रेटिंग्स ने पिछले दो दशकों में केंद्र, राज्य और स्थानीय स्तर पर कर्ज बढ़ने तथा संचालन मानदंडों में गिरावट का हवाला देते हुए अमेरिका सरकार की रेटिंग घटा दी है। रेटिंग एजेंसी ने साख को एक पायदान कम कर एएए से एए प्लस कर दिया है।

डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे टूटकर 82.60 प्रति डॉलर पर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 38 पैसे की गिरावट के साथ 82.60 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चातेल कीमतों में तेजी और घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख के बीच रुपये की विनिमय दर में गिरावट आई।

वैश्विक बाजारों में निवेशकों के जोखिम लेने से बचने तथा एशियाई मुद्राओं में कमजोरी आने के कारण रुपये कारोबार का रुख नकारात्मक रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की धन निकासी से भी रुपये में गिरावट का दवाब रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.38 पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 82.37 के उच्चस्तर तथा 82.62 के निचले स्तर तक आया।

अंत में यह अपने पिछले बंद भाव से 38 पैसे गिरकर 82.60 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया, डॉलर के मुकाबले 82.22 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत घटकर 102.22 रह गया।

Web Title: Stock Market Crash dhadam investors lost Rs 3-46 lakh crore Gold lost Rs 180 silver slipped Rs 400 Rupee falls 38 paise against dollar at 82-60 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे