Share Market Close: मार्केट में आज धमाल मचा, सेंसेक्स भी 204 अंकों से ऊपर चढ़ा, निफ्टी भी थोड़ा बढ़ा

By आकाश चौरसिया | Published: June 13, 2024 03:40 PM2024-06-13T15:40:05+5:302024-06-13T15:54:11+5:30

Share Market Close Highlights: सेंसेक्स में आज बैंक, एफएमसीजी और मीडिया को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी सूचकांक शीर्ष लाभ में रहे।

stir market today Sensex also rose by 204 points Nifty also increased slightly | Share Market Close: मार्केट में आज धमाल मचा, सेंसेक्स भी 204 अंकों से ऊपर चढ़ा, निफ्टी भी थोड़ा बढ़ा

फाइल फोटो

HighlightsShare Market Close: मार्केट में फूटा बम Share Market Close: निफ्टी 0.33 फीसदी बढ़ते हुए 23,398.90 लेवल पर क्लोजShare Market Close: सेंसेक्स 204.33 अंक उछलकर 76,810.90 पर बंद हुआ

Share Market Close Highlights: मार्केट में आज कमाल हो गया है, क्योंकि सेंसेक्स भी 0.27 फीसद बढ़ते हुए 204.33 अंक उछलकर 76,810.90 पर बंद हुआ है। इसके बाद निफ्टी 0.33 फीसदी बढ़ते हुए 23,398.90 लेवल पर क्लोज हो गया है। इस बात की जानकारी मार्केट के बंद होने के बाद सामने आई। 

सेंसेक्स में आज बैंक, एफएमसीजी और मीडिया को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी सूचकांक शीर्ष लाभ में रहे, इसके बाद ऑटो, हेल्थकेयर और तेल एवं गैस सूचकांक में बंपर मुनाफा हुआ।

निफ्टी 50 पर 50 में से 14 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, आयशर मोटर्स और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज शीर्ष स्थान पर रहीं, जबकि श्रीराम फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, डिवीज लैबोरेटरीज, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा शीर्ष लाभ में रहीं।

Share Market Close Highlights: बीएसई सेंसेक्स पर 30 में से 10 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प और भारती एयरटेल शीर्ष पर रहे, जबकि टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और टीसीएस शीर्ष लाभ में रहे।

अमेरिका में कम मुद्रास्फीति के कारण वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के कारण गुरुवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी आई। दोपहर 3 बजे सेंसेक्स 185.85 अंक यानी 0.24 फीसदी ऊपर 76,792.42 पर और निफ्टी 67.65 अंक यानी 0.29 फीसद ऊपर 23,390.60 पर था। 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आज घोषणा की कि उसने विभिन्न अवधियों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में संशोधन किया है। 

एक्सिस बैंक ने आज घोषणा की है कि ग्रुप एक्जीक्यूटिव, रिटेल लेंडिंग सुमित बाली ने बैंक के बाहर करियर के अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने यह भी बताया कि उसने 13 जून को अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद मौजूदा बिमल भट्टाचार्य की एक अन्य भूमिका में नियुक्ति के बाद अनुरंजन कुमार, जो वर्तमान में परिचालन स्वास्थ्य और नियंत्रण के प्रमुख हैं, को मुख्य अनुपालन कार्यालय के पद पर नियुक्त किया है।

Web Title: stir market today Sensex also rose by 204 points Nifty also increased slightly

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे