चिकित्सीय ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान दे रही है स्टरलाइट कॉपर

By भाषा | Updated: June 7, 2021 22:02 IST2021-06-07T22:02:51+5:302021-06-07T22:02:51+5:30

Sterlite Copper is focusing on increasing the production of medical oxygen | चिकित्सीय ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान दे रही है स्टरलाइट कॉपर

चिकित्सीय ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान दे रही है स्टरलाइट कॉपर

चेन्नई, सात जून स्टरलाइट कॉपर ने सोमवार को कहा कि उसने तमिलनाडु में अपने संयंत्र से 265 ऑक्सीजन गैस सिलिंडरों के अलावा 500 मीट्रिक टन चिकित्सीय ऑक्सीजन रवाना कर दी है और ऑक्सीजन की जरूरत वाले कोविड मरीजों की सेवा के लिए अपना उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।

चेन्नई से करीब 600 किलोमीटर दूर तूतीकोरिन में स्थित कंपनी के संयंत्र को 26 अप्रैल को तमिलनाडु सरकार से चार महीने के लिए चिकित्सीय ऑक्सीजन का उत्पादन करने की मंजूरी मिली थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "हमने कोविड-19 मरीजों एवं अस्पतालों की जरूरतें पूरी करने के लिए अपने संयंत्र से 265 ऑक्सीजन गैस सिलिंडरों के अलावा कुल 542.92 मीट्रिक टन चिकित्सीय तरल ऑक्सीजन रवाना करने के साथ आज एक मील का पत्थर हासिल किया है।"

कंपनी ने कहा कि उसने तमिलनाडु के 16 से ज्यादा जिलों को ये जरूरी संसाधन प्रदान किए हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए अपना उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sterlite Copper is focusing on increasing the production of medical oxygen

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे