देश में 200 एकीकृत लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करेगी स्टेलर वैल्यू चेन

By भाषा | Updated: December 19, 2021 12:32 IST2021-12-19T12:32:14+5:302021-12-19T12:32:14+5:30

Stellar Value Chain to set up 200 integrated logistics parks in the country | देश में 200 एकीकृत लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करेगी स्टेलर वैल्यू चेन

देश में 200 एकीकृत लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करेगी स्टेलर वैल्यू चेन

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर उपभोक्ता आपूर्ति-श्रृंखला कंपनी स्टेलर वैल्यू चेन सॉल्यूशंस 4-5 वर्षों में देश के 21 प्रमुख शहरों में 200 एकीकृत लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करने जा रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पांच करोड़ वर्ग फुट जगह में 30,000 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता के साथ ये गोदाम बनाए जाएंगे।

कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अंशुमान सिंह ने बताया कि नए केंद्रों से गोदामों की बढ़ती मांग पूरी होगी, जहां उपभोक्ता सामान की त्वरित और सीधी आपूर्ति की अपेक्षा करते हैं।

कंपनी के पहले ही इस तरह के 40 गोदाम हैं और पंजाब में उसने अपना पहला गोदाम इस सप्ताह की शुरुआत में खोला है।

उन्होंने कहा कि पिछले 5 से 6 साल में आपूर्ति श्रृंखला में तेजी से विकास हुआ है और विशेष रूप से ई-कॉमर्स क्षेत्र ने तरक्की की है।

सिंह के मुताबिक आज के समय में खानपान और किराना की वस्तुएं 10 मिनट के अंदर उपभोक्ता तक पहुंच रही हैं और उनकी अपेक्षाएं भी बढ़ गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stellar Value Chain to set up 200 integrated logistics parks in the country

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे