नयी दिल्ली, 13 जुलाई केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र की आरआईएनएल, एमएसटीसी, केआईओसीएल और मॉयल के कामकाज की समीक्षा की। ये सभी उपक्रम इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं।
इस्पात मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बैठक में इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद थे।
बयान के अनुसार इस्पात मंत्री ने सार्वजनिक उपक्रमों को बाजार में प्रतिस्पर्धी बने रहने रहने के लिये कुशल व्यापार गतिविधियां अपनाने को कहा।
इससे पहले, सिंह ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल), एनएमडीसी और मेकॉन के कामकाज की समीक्षा की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।