सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने महंगा किया होम लोन, नई दरें एक अप्रैल से लागू, जानें कितनी हुई ब्याज दर

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 5, 2021 01:35 PM2021-04-05T13:35:19+5:302021-04-05T16:23:41+5:30

एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे अन्य बैंक भी होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

State Bank of India hikes home loan rate to 6.95% increased from 1 april 2021 | सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने महंगा किया होम लोन, नई दरें एक अप्रैल से लागू, जानें कितनी हुई ब्याज दर

एसबीआई की होम लोन पर ब्याज दर में बढ़ोतरी से अन्य बैक भी लोन बढ़ा सकते हैं।  (file photo)

Highlightsएक अप्रैल 2021 से एसबीआई ने होम लोन की न्यूनतम ब्याज बढ़ा दी है।ग्राहकों के लिए इस महीने से होम लोन की न्यूनतम दर 6.95 फीसदी हो गई है।पिछले महीने तक यह 6.70 फीसदी थी।

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े बैंक ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। आवास ऋण पर ब्याज दर को बढ़ाकर 6.95 प्रतिशत कर दिया है। नई दरें एक अप्रैल से लागू हो गई हैं।

कर्जदाताओं पर असर दिखेगाः देश के सबसे बड़े सार्वजनिक ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में होम लोन पर न्यूनतम ब्याज दर 25 आधार अंकों (bps) से 6.70 प्रतिशत से 6.95 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। एसबीआई होम लोन पर ब्याज दर 1 अप्रैल, 2021 से लागू हुई। एसबीआई की होम लोन पर ब्याज दर में बढ़ोतरी से अन्य बैक भी लोन बढ़ा सकते हैं। 

आवास ऋण 6.70 प्रतिशत ब्याज पर देने की पेशकश की थीः भारतीय स्टेट बैंक ने 1 मार्च 2021 को न्यूनतम ब्याज दर 6.80 प्रतिशत से 6.70 प्रतिशत कर दी थी। संशोधन के साथ ही 6.70 प्रतिशत की निचली ब्याज दर की सीमित अवधि की व्यवस्था 31 मार्च को समाप्त हो गई है। एसबीआई ने सीमित अवधि के लिए 75 लाख रुपये तक का आवास ऋण 6.70 प्रतिशत ब्याज पर देने की पेशकश की थी।

आवास ऋण पर ब्याज दर 6.75 प्रतिशत थीः वहीं 75 लाख से पांच करोड़ रुपये के आवास ऋण पर ब्याज दर 6.75 प्रतिशत थी। एसबीआई की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार नयी 6.95 प्रतिशत की ब्याज दर एक अप्रैल से प्रभावी हो गई है। नयी दरें सीमित अवधि की पेशकश की तुलना में 0.25 प्रतिशत अधिक हैं। एसबीआई द्वारा आवास ऋण की न्यूनतम दरों को बढ़ाए जाने के बाद अन्य बैंक भी इसी तरह कदम उठा सकते हैं।

बैंक ने आवास ऋण पर एकीकृत प्रोसेसिंग शुल्क भी लगायाः बैंक ने आवास ऋण पर एकीकृत प्रोसेसिंग शुल्क भी लगाया है। यह ऋण की राशि का 0.40 प्रतिशत और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के रूप में होगा। प्रोसेसिंग शुल्क न्यूनतम 10,000 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये (और जीएसटी) होगा। पिछले महीने एसबीआई ने आवास ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क 31 मार्च तक माफ करने की घोषणा की थी।

Web Title: State Bank of India hikes home loan rate to 6.95% increased from 1 april 2021

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे