कर्मचारी चयन आयोगः एसएससी सीजीएल-2022 में राजस्थान के मोहित ने किया टॉप, गगन प्रताप की मैथ ट्रिक्स से बनाई रणनीति, प्रतिदिन 12 घंटे की सेल्फ स्टडी...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2023 04:52 PM2023-05-17T16:52:37+5:302023-05-17T16:54:00+5:30

Staff Selection Commission: राजस्थान की किशनगढ़ तहसील के मंगरा गांव निवासी मोहित चौधरी ने देशभर में पहली रैंक प्राप्त की है. मोहित का चयन आयकर अधिकारी के रूप में हुआ है.

Staff Selection Commission Gagan Pratap math teacher Rajasthan Mohit Chaudhary topped in SSC CGL-2022 strategy 12 hours self study daily is important | कर्मचारी चयन आयोगः एसएससी सीजीएल-2022 में राजस्थान के मोहित ने किया टॉप, गगन प्रताप की मैथ ट्रिक्स से बनाई रणनीति, प्रतिदिन 12 घंटे की सेल्फ स्टडी...

सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गगन प्रताप को भी दिया. (file photo)

Highlightsसफलता का आधार प्रतिदिन 12 घंटे की सेल्फ स्टडी को बताया है. सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गगन प्रताप को भी दिया.

Staff Selection Commission: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) नई दिल्ली की ओर से आयोजित संयुक्त परीक्षा 2022 के शनिवार देर रात घोषित परिणाम में राजस्थान की किशनगढ़ तहसील के मंगरा गांव निवासी मोहित चौधरी ने देशभर में पहली रैंक प्राप्त की है. मोहित का चयन आयकर अधिकारी के रूप में हुआ है.

23 वर्षीय मोहित ने अपनी इस सफलता का आधार प्रतिदिन 12 घंटे की सेल्फ स्टडी को बताया है. साथ ही उन्होंने आनलाइन कोचिंग की भी इसमें भूमिका बताई है. एसएससी की कोचिंग के दौरान मोहित ने मैथमेटिक्स की कोचिंग करियर विल के मैथ टीचर गगन प्रताप से ली थी. मंगलवार को दिल्ली पहुंचकर मोहित ने गगन प्रताप से मुलाकात की.

इस दौरान मोहित ने कहा कि गगन प्रताप सर के मार्गदर्शन में एसएससी सीजीएल-2022 में टाप करना संभव हो सका. गगन सर बहुत अच्छा मैथ पढ़ाते हैं. उनका मैथ के सवालों को समझाने का तरीका बहुत आसान और समय बचाने वाला होता है. इससे जल्दी सवालों को हल करने में मदद मिली. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गगन प्रताप को भी दिया.

मैथ टीचर गगन प्रताप ने कहा कि करियर विल एक ऐसी संस्था है जिससे जुड़कर देशभर के लाखों बच्चों ने अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाया है. मोहित ने यह भी बताया कि 10 से 12 घंटे लैपटॉप से आज युवाओं को सबसे ज्यादा निर्माण में बाधा है. यही कारण रहा कि उन्होंने तीन साल पहले ही मल्टीमीडिया मोबाइल छोड़ दिया. केवल की-पैड वाले मोबाइल फोन का उपयोग किया. साथ ही गणित, अंग्रेजी. रीजनिंग और जीके चारों विषयों पर फोकस करके पढ़ाई 

की. ग्रुप बी की यह परीक्षा पहली बार नए पैटर्न पर हुई. इस परीक्षा के प्री क्वालीफई चरण में 16 लाख अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया. इसके बाद मेंस का पेपर दिया, इसमें कंप्यूटर और टाइपिंग टेस्ट दिया. सभी के नंबर जुड़कर रैंकिंग बनी. मोहित के पिता प्रभुलाल भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर जोधपुर में कार्यरत हैं.

उनकी मां ललिता गृहिणी हैं. मोहित की पढ़ाई पिता की पोस्टिंग वाले स्थानों पर ही हुई है. मोहित ने पूना से मैकेनिकल में इंजीनियरिंग करने के बाद एसएससी सीजीएल की तैयारी शुरू कर दी. वर्तमान में मोहित अपने पिता के साथ जोधपुर में रहते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की तैयारी कर रहे हैं. मोहित की एक छोटी बहन कल्पना चौधरी हैं. वह पिता को छोड़कर नौकरी नहीं करना चहते. इसलिए विदेश मंत्रालय से आए आफर को मोहित ने ठुकरा दिया.

Web Title: Staff Selection Commission Gagan Pratap math teacher Rajasthan Mohit Chaudhary topped in SSC CGL-2022 strategy 12 hours self study daily is important

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे