एसएसईएल का सौर परियोजना के लिए जर्मनी की कंपनी के साथ समझौता

By भाषा | Updated: December 3, 2021 18:51 IST2021-12-03T18:51:02+5:302021-12-03T18:51:02+5:30

SSEL ties up with German company for solar project | एसएसईएल का सौर परियोजना के लिए जर्मनी की कंपनी के साथ समझौता

एसएसईएल का सौर परियोजना के लिए जर्मनी की कंपनी के साथ समझौता

नयी दिल्ली, 03 दिसंबर शिरडी साई इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (एसएसईएल) ने 4,000 मेगावाट की सौर परियोजना की स्थापना को लेकर जर्मनी की इंजीनियरिंग सेवा कंपनी विरिडिस.आईक्यू जीएमबीएच के साथ एक समझौता किया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत 4,000 मेगावाट विनिर्माण क्षमता स्थापित करने के लिए एसएसईएल को एक आशय पत्र जारी किया हुआ है।

एसएसईएल ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने पॉली-सिलिकॉन, इनगॉट-वेफर, सेल और मॉड्यूल के लिए की 4,000 मेगावाट क्षमता की निर्माण इकाई की स्थापना में सहायता के लिए विरिडिस.आईक्यू जीएमबीएच के साथ एक समझौता किया है।

एसएसईएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी शरत चंद्र ने कहा कि विरिडिस.आईक्यू जीएमबीएच के साथ जुड़ने से कंपनी को पीवी मूल्य श्रृंखला में भारत की सबसे बड़ी उत्पादन इकाई में से एक स्थापित करने में मजबूती मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SSEL ties up with German company for solar project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे