श्रीलंका ने कहा, अपनी सभी ऋण प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगे

By भाषा | Published: November 28, 2020 04:35 PM2020-11-28T16:35:07+5:302020-11-28T16:35:07+5:30

Sri Lanka said, will fulfill all its debt commitments | श्रीलंका ने कहा, अपनी सभी ऋण प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगे

श्रीलंका ने कहा, अपनी सभी ऋण प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगे

कोलंबो, 28 नवंबर श्रीलंका सरकार ने कहा है कि वह अपनी सभी ऋण प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए तत्पर और पूर्व में भी वह ऐसा करती रही है। एक दिन पहले ही फिच ने श्रीलंका की सॉवरेन रेटिंग को घटाकर ‘सीसीसी’ कर दिया है। इसके बाद शनिवार को श्रीलंका सरकार का यह बयान आया है।

फिच रेटिंग्स ने शुक्रवार को श्रीलंका की रेटिंग को बी- से घटाकर सीसीसी कर दिया था। यह रेटिंग ‘डिफॉल्ट’ श्रेणी से थोड़ी ऊपर है। श्रीलंका के बजट में राजस्व अनुमानों के बाद रेटिंग एजेंसी ने यह कार्रवाई की है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इस बजट में राजकोषीय मजबूती की रणनीति का अभाव है। साथ ही इसमें हाल में घोषित कुछ उपायों के राजस्व पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव का ब्योरा भी काफी सीमित है। इससे सरकार की सरकारी कर्ज तथा बजट घाटे में कमी लाने की योजना को लेकर अनिश्चितता पैदा होती है।

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘सरकार लगातार अपनी सभी ऋण प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की अपनी क्षमता तथा मंशा के बारे में बताती रही।’’

बयान में कहा गया है कि सरकार एक बार फिर विदेशी निवेशकों को भरोसा दिलाना चाहती है कि वह अपनी सभी ऋण प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का इरादा रखती है। पूर्व में भी सरकार ऐसा ही करती रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka said, will fulfill all its debt commitments

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे