‘सोयाबीन डीगम,पॉम तेल में बढ़ी मांग, घरेलू उत्पादकों के हित में तिलहन एमएसपी उपलब्ध कराना जरूरी’

By भाषा | Updated: November 6, 2020 19:28 IST2020-11-06T19:28:49+5:302020-11-06T19:28:49+5:30

'Soybean Digam, Increased Demand in Palm Oil, Providing Oilseed MSP Necessary in the Interest of Domestic Producers' | ‘सोयाबीन डीगम,पॉम तेल में बढ़ी मांग, घरेलू उत्पादकों के हित में तिलहन एमएसपी उपलब्ध कराना जरूरी’

‘सोयाबीन डीगम,पॉम तेल में बढ़ी मांग, घरेलू उत्पादकों के हित में तिलहन एमएसपी उपलब्ध कराना जरूरी’

नयी दिल्ली, छह नवंबर सोयाबीन डीगम की दूसरे तेलों में मिलाने के लिये मांग होने तथा दूसरे तेलों के मुकाबले सस्ता होने से पाम तेल में मांग बढ़ने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को इन दोनों आयातित तेलों के भाव बढ़त के साथ बंद हुये।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हल्के तेलों में सबसे सस्ता होने के कारण सोयाबीन की त्यौहारी मांग है और इसके अलावा दूसरे तेलों में मिश्रण के लिए भी इस तेल की मांग है।

उन्होंने कहा कि विदेशों से सोयाबीन दाने का आयात बढ़ने से यहां सोयाबीन दाना और लूज में गिरावट रही। आयातित सोयाबीन सस्ता है और यह देश के किसानों के लिए अच्छी खबर नहीं है। सूरजमुखी तेल का भाव न्यूनतम समर्थन (एमएसपी) से 20 प्रतिशत नीचे चल रहा है इस स्थिति को संभालने की आवश्यकता है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि तेल उत्पादन में हमें आत्मनिर्भरता हासिल करनी होगी और विदेशों से आयात पर निर्भरता को कम करना होगा। इसके लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) उपलब्ध हो। तभी किसान प्रोत्साहित होंगे और तिलहन उत्पादन बढ़ेगा।

बाजार के जानकार कहते हैं कि वायदा कारोबार में सटोरियों की चाल से पूरे बाजार को नुकसान पहुंचता है। सटोरिये भाव तोड़ते हैं लेकिन उनके भाव तोड़ने का लाभ न तो उद्योग को होता है और न ही उपभोक्ता को कोई तेल सस्ता मिलता है। सरकार को तिलहनों का वायदा कारोबार बंद कर देना चाहिये तभी आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस पहल हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि आयात शुल्क मूल्य बाजार की घटबढ़ के अनुरूप तय होने चाहिये वायदा बाजार की घटबढ़ को देखते हुये तय नहीं किये जाने चाहिये।

तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,250 - 6,300 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,265- 5,315 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,240 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,055 - 2,115 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,880 - 2,030 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,000 - 2,110 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,750 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,500 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 9,650 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,680 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,400 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 10,050 रुपये।

पामोलीन कांडला- 9,250 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,360 - 4,410 लूज में 4,230 -- 4,260 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये

भाषा राजेश

लीड रुपया बंद

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे बढ़कर 74.36 पर पहुंचा

मुंबई, छह नवंबर घरेलू और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक बाजार धारणा के बीच शुक्रवार को रुपये में तेजी लौट आई तथा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 40 पैसे चढ़कर 74.36 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.35 पर खुला और कारोबार के दौरान 74.25 रुपये के उच्च स्तर और 74.41 रुपये के निम्न स्तर को छूने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 40 पैसे ऊंचा रहकर 74.36 पर बंद हुआ।

रुपया बुधवार को 35 पैसे की भारी गिरावट के साथ 10 सप्ताह के निचले स्तर 74.76 पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत गिरकर 93.20 पर रहा।

इस बीच वैश्विक तेल मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.75 प्रतिशत गिरकर 40.92 डॉलर प्रति बैरल रह गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Soybean Digam, Increased Demand in Palm Oil, Providing Oilseed MSP Necessary in the Interest of Domestic Producers'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे