कुछ प्रसारक टीवी चैनलों के अलग-अलग मूल्य निर्धारण की छूट का फायदा उठा रहे: दूरसंचार नियामक

By भाषा | Updated: October 22, 2021 19:32 IST2021-10-22T19:32:15+5:302021-10-22T19:32:15+5:30

Some broadcasters are taking advantage of the relaxation of different pricing of TV channels: Telecom Regulator | कुछ प्रसारक टीवी चैनलों के अलग-अलग मूल्य निर्धारण की छूट का फायदा उठा रहे: दूरसंचार नियामक

कुछ प्रसारक टीवी चैनलों के अलग-अलग मूल्य निर्धारण की छूट का फायदा उठा रहे: दूरसंचार नियामक

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर दूरसंचार नियामक ट्राई ने शुक्रवार को कहा कि कुछ प्रसारक टीवी चैनलों के अलग-अलग मूल्य निर्धारण के लिए मिली आजादी का ‘‘दुरुपयोग’’ कर रहे हैं।

इसके साथ ही ट्राई ने उन्हें चेतावनी दी कि वह उन पर ‘‘कड़ी नजर’’ रखेगा और उपभोक्ताओं तथा प्रसारण क्षेत्र के ‘‘व्यापक हित’’ में कार्रवाई करने से नहीं कतराएगा।

टीवी चैनलों द्वारा सदस्यता दरों में ‘‘प्रस्तावित’’ वृद्धि के बीच भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एक बयान में कहा कि ‘‘इन प्रमुख प्रसारकों’’ द्वारा हाल में घोषित नया शुल्क प्रमुख (ड्राइवर) और लोकप्रिय चैनलों की कीमतें बढ़ाने के उनके इरादे को दर्शाता है।

प्रमुख चैनलों में सामान्य मनोरंजन चैनल (जीईसी) और खेल चैनल शामिल हैं। हालांकि दूरसंचार नियामक ने किसी प्रसारक का नाम नहीं लिया।

ट्राई ने आगे कहा, ‘‘इसके अलावा यह राय बनाने के लिए लगातार एक भ्रामक अभियान चलाया जा रहा है कि प्रस्तावित मूल्य वृद्धि एनटीओ 2.0 (नए शुल्क आदेश और प्रसारण नियम) के कारण है।’’

नियामक ने कहा कि एनटीओ 2.0 में कीमतों में बढ़ोतरी के लिए कोई शर्त नहीं रखी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Some broadcasters are taking advantage of the relaxation of different pricing of TV channels: Telecom Regulator

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे