असम के छोटे चाय उत्पादकों की अपनी फसल के लिए एमएसपी की मांग

By भाषा | Published: July 24, 2021 01:06 PM2021-07-24T13:06:10+5:302021-07-24T13:06:10+5:30

Small tea growers of Assam demand MSP for their crop | असम के छोटे चाय उत्पादकों की अपनी फसल के लिए एमएसपी की मांग

असम के छोटे चाय उत्पादकों की अपनी फसल के लिए एमएसपी की मांग

गुवाहाटी, 24 जुलाई असम के छोटे चाय उत्पादकों ने राज्य सरकार से उनकी उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करने की मांग की है। एक बयान में कहा गया है कि छोटे उत्पादकों को अपने उत्पादन पर काफी कम कीमत मिलती है और यह मुद्दा काफी समय से लंबित है।

छोटे चाय उत्पादक अपनी फसल बॉट लीफ फैक्टरीज (बीएलएफ) को बेचते हैं।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री चंद्र मोहन पटवारी के साथ बृहस्पतिवार को बैठक में छोटे चाय उत्पादकों के संघों के प्रतिनिधियों ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने राज्य सरकार से उनकी चाय पत्तियों के लिए उचित मूल्य या न्यूनतम दर तय करने का आग्रह किया है।

मंत्री ने चाय उत्पादकों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का जल्द हल किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘चाय पत्तियों की गुणवत्ता या उचित मूल्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Small tea growers of Assam demand MSP for their crop

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे