जाली बिल के जरिये आईटीसी लेने के मामले में छह गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 26, 2021 15:58 IST2021-03-26T15:58:06+5:302021-03-26T15:58:06+5:30

Six arrested for taking ITC through fake bill | जाली बिल के जरिये आईटीसी लेने के मामले में छह गिरफ्तार

जाली बिल के जरिये आईटीसी लेने के मामले में छह गिरफ्तार

नागपुर, 26 मार्च जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने महाराष्ट्र में जाली बिल (इन्वॉयस) के जरिये इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) हासिल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 15 इकाइयां शामिल हैं। इन इकाइयों ने धोखाधड़ी से 282.34 करोड़ रुपये का इनपुट कर क्रेडिट लेने के लिए जाली इन्वॉयस बनाए। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

डीजीजीआई, नागपुर क्षेत्रीय इकाई ने जाली बिलों के खिलाफ अपने अभियान के तहत पिछले 3-4 दिन में कई स्थानों पर छापेमारी की।

डीजीजीआई की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि अभियान के दौरान ठाणे क्षेत्र में नासिक, पालघर में 15 इकाइयों पर छापेमारी की गई।

डीजीजीआई ने कहा कि दस्तावेजों की जांच से पता चलता है कि इन 15 जाली इकाइयों ने 3,000 करोड़ रुपये का फर्जी लेनदेन किया। इसके अलावा इन इकाइयों ने धोखाधड़ी से 282.34 करोड़ रुपये का इनपुट कर क्रेडिट भी हासिल किया।

इन इकाइयों ने आर्गेनिक रसायन, पेंट्स/वार्निश, बोर्ड/पैनल, लैब रसायन और सल्फरिक एसिड का फर्जी लेनदेन दिखाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six arrested for taking ITC through fake bill

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे