इस्पात मंत्रालय के अधीन आने वाली कंपनियों के कामकाज की समीक्षा करेंगे सिंह

By भाषा | Published: July 11, 2021 04:27 PM2021-07-11T16:27:45+5:302021-07-11T16:27:45+5:30

Singh will review the functioning of companies under the Ministry of Steel | इस्पात मंत्रालय के अधीन आने वाली कंपनियों के कामकाज की समीक्षा करेंगे सिंह

इस्पात मंत्रालय के अधीन आने वाली कंपनियों के कामकाज की समीक्षा करेंगे सिंह

नयी दिल्ली 11 जुलाई इस्पात मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद राम चंद्र प्रसाद सिंह अपने मंत्रालय के अधीन आने वाली कंपनियों के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे।

नौकरशाह से राजनीति में आए सिंह ने बृहस्पतिवार को इस्पात मंत्रालय में धर्मेंद्र प्रधान की जगह ली है। प्रधान अब शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय संभालेंगे।

इस्पात मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, ‘‘नए इस्पात मंत्री इस सप्ताह मंत्रालय के अधीन काम कर रही कंपनियों के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे।’’

बिहार से राज्यसभा सांसद 61 वर्षीय सिंह ने मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद अपनी प्राथमिकताओं को लेकर कहा थ, ‘मैं यहां नया हूं। पहले मैं चीजों का विश्लेषण करने और सीखने की कोशिश करूंगा, जिसके बाद ही अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बेहतर बता सकूंगा।’

उल्लेखनीय है कि इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में सार्वजनिक क्षेत्र की सात कंपनियां हैं। जिसमे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) इस्पात का विनिर्माण करती हैं। जबकि एनएमडीसी और एमईआईएल लौह अयस्क और मैंगनीज अयस्क का खनन करती हैं।

इसके अलावा केआईओसीएल, एमइसीओेएन (मेकॉन लि.) और एमएसटीसी भी मंत्रालय के अधीन काम करती हैं। केआइ्रओसीएल सांद्र लौह अयस्क के छर्रे बनाती है जबक मेकान इंडिया अभियांत्रिकी क्षेत्र की परामर्श कंपनी है। एमएसटीसी ई-वाणिज्य संबंधी सेवाएं देती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singh will review the functioning of companies under the Ministry of Steel

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे