तमिलनाडु में इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र लगाने पर 2,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी सिंपल एनर्जी

By भाषा | Updated: December 8, 2021 15:56 IST2021-12-08T15:56:16+5:302021-12-08T15:56:16+5:30

Simple Energy to invest Rs 2,500 crore to set up electric vehicle plant in Tamil Nadu | तमिलनाडु में इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र लगाने पर 2,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी सिंपल एनर्जी

तमिलनाडु में इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र लगाने पर 2,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी सिंपल एनर्जी

मुंबई, आठ दिसंबर इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी सिंपल एनर्जी तमिलनाडु में इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए अगले पांच साल के दौरान 2,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि प्रस्तावित कारखाना 600 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। यह कंपनी का इस तरह का दूसरा विनिर्माण संयंत्र होगा। इसके 2023 तक परिचालन में आने की उम्मीद है।

बयान के अनुसार, कंपनी ने 2,500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी धरमपुरी में सबसे बड़ा अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक दोपहिया संयंत्र स्थापित करेगी।

सिंपल एनर्जी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहास राजकुमार ने कहा, ‘‘तमिलनाडु हमें ईवी परिवेश बनाने का भरोसा देता है। इसके जरिये हम दीर्घावधि के लक्ष्य हासिल कर पाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Simple Energy to invest Rs 2,500 crore to set up electric vehicle plant in Tamil Nadu

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे