सीमेंस ने कोविड19 संकट में मदद की घोषणा की

By भाषा | Updated: May 21, 2021 20:26 IST2021-05-21T20:26:22+5:302021-05-21T20:26:22+5:30

Siemens Announces Help in Covid 19 Crisis | सीमेंस ने कोविड19 संकट में मदद की घोषणा की

सीमेंस ने कोविड19 संकट में मदद की घोषणा की

नयी दिल्ली 21 मई सीमेंस लि ने कोविड-19 संकट के बीच अपने कर्मचारियों और समाज की मदद करने के लिए 40 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से स्वास्थ्य ढांचे पर अत्यधिक दबाव पड़ा है। उसने कहा कि वह कर्मचारियों और राहत प्रयासों में सहायता करने के उद्देश्य से अतिरिक्त बीस करोड़ रूपए की मदद करेगी। जिसे मिलकर कुल उसका कुल योगदान को 40 करोड़ रुपये का हो गया है।

सीमेंस ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जान गवांने वाले कर्मचारियों के परिजनों की सहायता करने के लिए वह 25 लाख रुपये देगी। परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा भी कराया जाएगा। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले कर्मचारियों को दस दिन की अतिरिक्त छुट्टी दी जाएगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी सुनील माथुर ने कहा, ‘‘यह कदम कंपनी द्वारा सभी कर्मचारियों और उनके परिजनों को कोरोना टीका लगाने के प्रतिबद्धता के अतिरिक्त है। इन मुश्किल समय में समाज और हमारे कर्मचारियों की भलाई के लिए ठोस उपायों की आवश्यकता है। हम इस कठिन समय में कर्मचारियों और उनके परिवार का समर्थन करना जारी रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Siemens Announces Help in Covid 19 Crisis

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे