श्रीराम ग्रुप ने किया उत्तराधिकार योजना का ऐलान

By भाषा | Updated: November 30, 2021 17:50 IST2021-11-30T17:50:49+5:302021-11-30T17:50:49+5:30

Shriram Group announces succession plan | श्रीराम ग्रुप ने किया उत्तराधिकार योजना का ऐलान

श्रीराम ग्रुप ने किया उत्तराधिकार योजना का ऐलान

मुंबई, 30 नवंबर वित्तीय सेवा कंपनी श्रीराम ग्रुप ने मंगलवार को अपनी उत्तराधिकार योजना और एक प्रबंधन बोर्ड बनाने की घोषणा की।

श्रीराम ग्रुप के संस्थापक आर त्यागराजन ने संवाददाताओं से कहा कि समूह का प्रवर्तन-अधिकार पहले ही श्रीराम ओनरशिप ट्रस्ट (एसओटी) को हस्तांतरित किया जा चुका है। वह आगे भी इस ट्रस्ट के प्रबंधन बोर्ड का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रबंधन बोर्ड में श्रीराम कैपिटल के प्रबंध निदेशक डी वी रवि, श्रीराम कैपिटल के पूर्णकालिक निदेशक आर दुरुवासन, श्रीराम कैपिटल के गैर-कार्यकारी निदेशक एवं श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के वाइस चेयरमैन उमेश रेवांकर और श्रीराम कैपिटल के गैर-कार्यकारी निदेशक एवं श्रीराम जनरल इंश्योरेंस के कार्यकारी वाइस चेयरमैन जसमीत सिंह गुजराल को शामिल किया गया है।

त्यागराजन ने कहा कि श्रीराम ग्रुप की वृद्धि लंबे समय में सामने आई मजबूत नेतृत्व टीम पर ही निर्भर करेगी। शीर्ष प्रबंधकों का यह समूह श्रीराम ग्रुप की कंपनियों के लिए दीर्घकालिक रणनीति तैयार करने के साथ ही इनके क्रियान्वयन पर भी नजर रखेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shriram Group announces succession plan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे